Hindi Newsएनसीआर न्यूज़mohana ballabhgarh road in faridabad will remain closed for 2 months, police made new route plan

2 महीने तक बंद रहेगा NCR का यह रोड, पुलिस ने बनाया नया रूट प्लान

फरीदाबाद में मोहना-बल्लभगढ़ मार्ग को 2 महीने के लिए बंद कर दिया है। यह मार्ग गुप्ता होटल चौक के पास से आदर्श नगर थाना तक बंद रहेगा। इस बाबत आमजनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। हालांकि, डीएनडी एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
2 महीने तक बंद रहेगा NCR का यह रोड, पुलिस ने बनाया नया रूट प्लान

फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने मोहना-बल्लभगढ़ मार्ग को दो महीने के लिए बंद कर दिया है। यह मार्ग गुप्ता होटल चौक के पास से आदर्श नगर थाना तक बंद रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर निर्माण कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। इस बाबत आमजनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। हालांकि, डीएनडी एक्सप्रेसवे की वजह से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बल्लभगढ़-मोहना फ्लाईओवर निर्माण हेतु गुप्ता होटल से थाना आदर्शनगर तक के मार्ग को आगामी 60 दिनों के लिए बंद किया गया है। इस सड़क पर आने जाने वाहन चालक गुप्ता होटल से दाएं मुड़कर मलेरना रोड से होते हुए सेक्टर-64-65 डिवाडिंग रोड से गुजरते हुए सेक्टर-64 महिला थाना बल्लभगढ़ के सामने से गुजरकर पुलिस थाना आदर्श नगर के पास से मोहना रोड की तरफ से आवागमन कर सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा अगले आदेश तक उपरोक्त मार्गों का रूट परिवर्तन किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की सभी नागरिकों से अपील है कि उपरोक्त निर्माण कार्य के दौरान अपनी यातायात को सुगम बनाने के लिए एडवाइजरी का पालन करें। किसी प्रकार की परेशान पर यातायात सहायता के लिए 0129-2225999 पर संपर्क किया जा सकता है।

एक वर्ष पहले बनीं सड़कें बदहाल

वहीं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बल्लभगढ़ सेक्टर-2 में करोड़ों रुपये की लागत से करीब एक वर्ष पहले बनाई सड़क पिछले कुछ दिनों से बदहाल होने लगी है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं और काफी जगह से सड़क से रोड़ी तक बाहर आने लगी है। लोगों को चिंता है कि अभी से सड़कें टूट गई हैं तो बारिश के दिनों में सड़कें और ज्यादा बदहाल हो जाएंगी। एचएसवीपी ने वर्ष-2023 में सेक्टर की प्रमुख सड़कों को करोड़ों रुपये की लागत से तारकोल का बनाया था। हालांकि कुछ सड़कों को कंक्रीट का भी बनाया था। मौजूदा में आलम यह है कि तारकोल की सड़क जगह-जगह से टूटने लगी हैं। सेक्टर-2 में सोसाइटियों के सामने वाली रोड जगह-जगह से टूट चुकी है। कई जगह तो गहरे गड्ढे हो रहे हैं। इसी प्रकार सोसाइटियों के सामने बल्लभगढ़ की ओर निकलने वाली रोड पर भी गहरे-गहरे गड्ढे हो रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें