Hindi Newsएनसीआर न्यूज़23 new parks will be built by GDA in ghaziabad city at two locations NCR what will be facilities

NCR के इस शहर में कहां बनेंगे 23 नए पार्क, क्या-क्या होंगी सुविधाएं

एनसीआर के गाजियाबाद महानगर में 23 नए पार्क विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इन पार्कों का निर्माण सभी आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए होगा। इसके साथ ही पार्कों को पूरी तरह हरियाली युक्त बनाया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
NCR के इस शहर में कहां बनेंगे 23 नए पार्क, क्या-क्या होंगी सुविधाएं

गाजियाबाद महानगर में 23 नए पार्क विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इन पार्कों का निर्माण सभी आयु वर्ग को ध्यान में रखते हुए होगा। बच्चों के लिए झूले, बैठने के लिए बेंच, घूमने के लिए ट्रैक होंगे। साथ ही पार्कों को पूरी तरह हरियाली युक्त बनाया जाएगा, ताकि लोगों को प्रदूषण से राहत मिल सके।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के छोटे-बड़े 120 पार्क हैं। इनमें से करीब 10 बड़े पार्क हैं। साथ ही तीन नर्सरी का भी प्राधिकरण संचालन कर रहा है, जिनमें शहर के सौंदर्यीकरण करने के लिए पौधे तैयार होते हैं। अब प्राधिकरण मधुबन बापूधाम और इंद्रप्रस्थ योजना में 23 नए पार्क विकसित करेगा, जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली-नोएडा से सटे गाजियाबाद के इलाकों में बनेंगे नए घर, यहां जमीन तलाश रहा GDA

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इन पार्कों को विकसित करने और रखरखाव करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, ताकि इन्हें जल्द से जल्द तैयार कर विकसित किया जा सके। इन पार्कों में सभी उम्र के लोगों के लिए सुविधाएं होंगी। पार्कों में पेड़-पौधों की उचित व्यवस्था होगी। साथ ही इन पौधों के रखरखाव समेत साफ-सफाई की भी व्यवस्था कराई जाएगी। इसके साथ ही इन योजनाओं की हरित पट्टियों को विकसित करने के साथ ही उनका रखरखाव भी बेहतर तरीके से किया जाएगा, ताकि लोगों को प्रदूषण से भी राहत मिले।

सभी के लिए होंगी सुविधाएं : इन पार्कों में सुबह शाम को सभी आयु वर्ग के लोग आएंगे, जिन्हें ध्यान में रखते हुए ही इन्हें विकसित किया जाएगा। लोग पार्कों में घूमने-फिरने का आनंद ले सकें। इसके लिए घूमने के लिए ट्रैक बनेगा। इसके अलावा बच्चे यहां खेलने के साथ ही झूले झूलने का मजा ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में GDA से मकान-दुकान और फ्लैट के नक्शा पास होगा सस्ता, देखें नए रेट

यहां के पार्क होंगे दुरुस्त

स्वर्ण जयंतीपुरम योजना में नौ और कर्पूरीपुरम योजना में एक पार्क है। इन पार्कों की भी देखरेख सही से नहीं हो रही है। प्राधिकरण इन पार्कों को सुनियोजित तरीके से विकसित करेगा। इन पार्कों में पेड़ पौधों की उचित व्यवस्था होगी। साथ ही इन पौधों के रखरखाव समेत साफ सफाई की भी व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि लोग यहां घूमने फिरने का मजा ले सके।

आलोक रंजन, उद्यान प्रभारी, जीडीए ने कहा, ''मधुबन बापूधाम और इंद्रप्रस्थ योजना में 23 पार्क नए सिरे से विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इन पार्कों को जल्द ही तैयार कर लिया जाएगा, ताकि लोगों को इनका फायदा मिल सके।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें