Hindi Newsएनसीआर न्यूज़20 districts farmers mahapanchayat on greater noida authority against land acquisition

Kisan Mahapanchayat : किसान फिर करेंगे दिल्ली कूच? आज ग्रेटर नोएडा में होगी महापंचायत; राकेश टिकैत भी लेंगे हिस्सा

जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर आज यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर महापंचायत कर महापड़ाव शुरू करेंगे। किसानों ने इस बार आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। आंदोलन में देश के वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत, हन्नान मौला और दशरथ कुमार भी शामिल होंगे।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा/दनकौर। हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 05:09 AM
share Share

जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर आज यानी सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण दफ्तर पर महापंचायत कर महापड़ाव शुरू करेंगे। किसानों ने इस बार आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है। आंदोलन में देश के वरिष्ठ किसान नेता राकेश टिकैत, हन्नान मौला और दशरथ कुमार भी शामिल होंगे।

महापंचायत में गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और आगरा के किसान भी हिस्सा लेंगे। किसान नेताओं का दावा है कि आंदोलन में 20 जिलों के किसान शामिल होंगे। इसे सफल बनाने के लिए पिछले 15 दिनों से गांवों में जनजागरण किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा बार-बार वादाखिलाफी किए जाने से किसानों में रोष है। किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित सभी किसानों को 10 फीसदी विकसित प्लॉट, 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा,बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, किसानों के बच्चों को रोजगार तथा पुनर्वास आदि लाभ दिए जाने आदि मुद्दों पर आंदोलन जारी रखने की शपथ ली गई है।

28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर रहेगा महापड़ाव 

किसान नेताओं का दावा है कि महापंचायत में 20 से अधिक जिलों के हजारों किसान हिस्सा लेंगे। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने बताया कि 25 नवंबर को होने वाली महापंचायत बाद में महापड़ाव में बदल जाएगी। 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर महापड़ाव रहेगा। इसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली कूच किया जाएगा। वहीं, किसान पंचायत को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्राधिकरण पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। जिले के विभिन्न थानों की पुलिस लगाई गई है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार का कहना है कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 25 नवंबर को होने वाली महापंचायत को कई किसान संगठनों और अन्यों का समर्थन मिला है।

गांवों में जनसंपर्क अभियान शुरू

किसानों की समस्याओं को लेकर किसान एकता महासंघ ने आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत गांवों में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। रविवार को किसान एकता महासंघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना के सानिध्य में सोनू नागर के आवास पर मुंहफाड़ गांव में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जयपाल सिंह और संचालन जिला अध्यक्ष अरविंद सेक्रेटरी ने किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित नागर ने बताया संगठन गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक कर संगठन में सदस्यता दिलाने का काम कर रहा है। जल्द ही किसानों की समस्याओं को लेकर एक आन्दोलन की रुपरेखा तैयार करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें