Hindi Newsएनसीआर न्यूज़18 arrested including 8 women in Gurugram used to fraud with foreign nationals

गुरुग्राम में 8 महिलाओं समेत 18 गिरफ्तार, विदेशी नागरिकों को बनाते थे शिकार

गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं। ये लोग अमेरिकी नागरिकों को झांसे में लेकर उन्हें अपना शिकार बनाते थे।

Subodh Kumar Mishra भाषा, गुरुग्रामThu, 19 Dec 2024 10:51 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं। ये लोग अमेरिकी नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे।

गुरुग्राम पुलिस ने एक अकाउंटिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को ठग रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी कॉल सेंटर के प्रबंधक और आठ महिलाओं समेत कुल 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 17 सीपीयू भी बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज 2 में प्लॉट नंबर 270 से एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। यहां कथित तौर पर तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के नाम पर अमेरिका के लोगों को ठगा जा रहा है। उन्होंने बताया कि निरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में साइबर पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात को एक गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो पुरुष और महिलाएं कंप्यूटर पर काम कर रहे थे और कॉल करने में व्यस्त थे। वे लोग एक प्रसिद्ध अकाउंटिंग कंपनी के नाम पर फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें