दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के किशोर की हत्या, इलाके में तनाव; पुलिस-अर्धसैनिक बल तैनात
दिल्ली के सीलमपुर में गुरुवार को 17 साल के किशोर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना शाम 7:38 बजे जे-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर से मिली।

सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात चार से पांच लोगों ने 17 वर्षीय एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 17 वर्षीय कुणाल निवासी जे-ब्लॉक, न्यू सीलमपुर के रूप में हुई। सूत्रों के अनुसार, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल सीलमपुर पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपियों की पहचान के अलावा उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
कुणाल अपने परिवार के साथ सीलमपुर जे ब्लाक में रहता था। परिवार में पिता राजवीर, मां, तीन भाई व एक बहन है। पिता ऑटो चलाते हैं। कुणाल गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। परिजनों ने बताया कि उनका बेटा कुणाल 7.30 बजे दुकान से दूध लेने के लिए गया था। रास्ते में उसे चार से पांच लोगों ने घेर लिया। पहले उसके साथ गाली गलौज की और उसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। एक पड़ोसी ने घर आकर वारदात के बारे में बताया।
परिवार मौके पर पहुंचा तो कुणाल खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और घायल को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वारदातस्थल का निरीक्षण करने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम और एफएसएल की टीमों को भी बुलाया गया। सभी टीमों ने मौके से खून के नमूने और अन्य जरूरी सुराग जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस ने सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और कई टीमें बनाकर वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात हैं।