Hindi Newsएनसीआर न्यूज़17 year old driver hits 6 people in delhi adarsh nagar accident captured on cctv

दिल्ली में नाबालिग ने बेकाबू कार से दादा-पोते समेत 6 लोगों को मारी टक्कर मारी; CCTV में कैद हुआ हादसा

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार को एक नाबालिग लड़का चला रहा था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। भाषाTue, 17 Dec 2024 11:54 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में नाबालिग ने बेकाबू कार से दादा-पोते समेत 6 लोगों को मारी टक्कर मारी; CCTV में कैद हुआ हादसा

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार को एक नाबालिग लड़का चला रहा था। यह पूरी घटना हादसास्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कार चला रहे 17 वर्षीय लड़के को पकड़ लिया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार, घायल हुए 55 वर्षीय राजेश कुमार कामरा और उनके 7 वर्षीय पोते मन्नत को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:नाखून तक उखाड़ डाले; पत्नी संग प्रेमी को बिस्तर पर पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर मारा

घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी फुटेज में यह घटना दर्ज हो गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो में सफेद रंग की हुंडई सैंट्रो कार सड़क किनारे खड़े कुछ लोगों को टक्कर मारती दिख रही है। कार ने राजेश को भी टक्कर मार दी, जो अपने पोते मन्नत को गोद में लिए हुए थे।

वीडियो में एक स्कूटर सवार हवा में उछलकर और फिर जमीन पर गिरते हुए नजर आता है। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।

चार लोगों को मामूली चोट आई

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चार अन्य लोगों को मामूली चोट पहुंची है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। पुलिस ने कार के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे नाबालिग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेजी से वाहन चलाना), 125 ए (व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें