नाखून तक उखाड़ डाले; पत्नी संग बिस्तर पर पकड़ा तो तड़पा-तड़पाकर मारा, दिल्ली में खौफनाक वारदात
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर 21 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अवैध संबंध का अंजाम आमतौर पर खौफनाक और बुरा ही होता है। इसका ताजा उदाहरण राजधानी दिल्ली में सामने आया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक घर में दूसरे की पत्नी के साथ पकड़े जाने पर 21 वर्षीय युवक की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना सोमवार सुबह की है, जब पीड़ित रितिक वर्मा को आरोपी की पत्नी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया था।
डीसीपी (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने कहा, ‘‘सोमवार को सुबह करीब 11 बजे जब युवक को महिला के साथ उसके घर में पकड़ा गया, तो उसका पति गुस्से में आ गया और उसने अपनी पत्नी और रितिक वर्मा की बुरी तरह पिटाई कर दी।’’
नाखून उखाड़कर प्रताड़ित करने का आरोप
मृतक के चाचा बंटी के अनुसार, आरोपियों ने रितिक की बेरहमी से पिटाई की थी। बंटी ने कहा, ‘‘उन्होंने रितिक के नाखून भी उखाड़ दिए और उसे बुरी तरह प्रताड़ित किया। उसके शरीर के हर हिस्से पर चोटें थीं।’’
इस संबंध में एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक और महिला दोनों के साथ मारपीट की थी। उन्होंने बताया कि रितिक को एक से अधिक लोगों ने बुरी तरह पीटा था। पड़ोसी ने बताया कि रितिक टेम्पो चलाता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
इससे पहले दिन में पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घायल को उसके रिश्तेदार अस्पताल ले गए थे। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने इलाज के दौरान रात करीब 9 बजे दम तोड़ दिया, मामले में आगे की जांच जारी है।
मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बना 100 से ज्यादा महिलाओं से धोखाधड़ी
वहीं, एक अन्य मामले में पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाकर 100 से ज्यादा महिलाओं को फंसाकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मनोज गाहल्याण के पास से पांच डेबिट कार्ड और ठगी के रुपयों से खरीदा गया मोबाइल बरामद किया है। हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि 23 नवंबर को साइबर थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी। पीड़ित महिला ने बताया था कि उसने मैट्रिमोनियल साइट प्रोफाइल बनाई थी। इस प्रोफाइल के माध्यम से उसकी मुलाकात मनोज गाहल्याण से हुई। मनोज ने खुद को एक प्रतिष्ठित कंपनी के ऑफिस में कार्यरत बताया। दोनों के बीच बातें होने लगीं। इसी दौरान आरोपी ने बातचीत में उसके बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी ले ली। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता की जानकारी के बिना ही उसके कार्ड से अनधिकृत लेनदेन किया।