Hindi Newsएनसीआर न्यूज़15 year old hit 18 month old child in delhi alipur with speeding car toddler dies in hospital

दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, 15 साल के किशोर ने 18 महीने के बच्चे को कुचला; अस्पताल में मौत

दिल्ली में एक किशोर ने गाड़ी से 18 महीने के बच्चे को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित मुखमेलपुर गांव में एक 15 साल का किशोर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। जिसकी चपेट में आने से 18 महीने के बच्चे की मौत हो गई।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सSun, 23 Feb 2025 08:18 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, 15 साल के किशोर ने 18 महीने के बच्चे को कुचला; अस्पताल में मौत

दिल्ली में एक किशोर ने गाड़ी से 18 महीने के बच्चे को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित मुखमेलपुर गांव में एक 15 साल का किशोर तेज रफ्तार में कार दौड़ा रहा था। जिसकी चपेट में आने से 18 महीने के बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद किशोर ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कमिश्नर (बाहरी-उत्तर) निधिन वलसन ने कहा कि उन्होंने उसके और वाहन के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि अलीपुर थाने को सुबह करीब 8.20 बजे एक बच्चे के साथ सड़क दुर्घटना होने की सूचना मिली। यह घटना तब हुई जब नाबालिग लड़का टाटा जेस्ट कार चला रहा था जो इलाके के इब्राहिमपुर गांव में रहने वाले उसके 23 साल के भाई की थी। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का कथित तौर पर तेज रफ्तार वाहन पर से नियंत्रण छूट गया, जिसने पहले एक खड़ी कार को टक्कर मारी और फिर अपने घर के बाहर दूसरी कार के पास खेल रहे बच्चे को टक्कर मार दी।

अस्पताल में मौत

घायल बच्चे को उसके चाचा प्रदीप कुमार सत्यवादी राजा हरीश चंद्र अस्पताल लेकर पहुंचे। डीसीपी ने बताया, 'जांच अधिकारी अस्पताल पहुंचे और उन्हें पता चला कि घायल बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मौत का कारण सड़क दुर्घटना की वजह से सिर में लगी चोट थी। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'

कैसे हुई घटना

पुलिस ने बताया कि 18 महीने का वासु अपने पिता रोहित और मां कोमल के साथ नरेला में रहता था। रोहित स्थानीय फैक्टरी में काम करता था। कुछ दिनों से कोमल अपने बेटे को लेकर मुखमेलपुर स्थित मायके में रह रही थी। वासु और तीन-चार बच्चे गांव के बाहर सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान इब्राहिमपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्चे को कुचल दिया। पुलिस ने बताया की हादसे के वक्त किशोर का भाई भूपेंद्र भी कार में मौजूद था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें