Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10 KM travel will be saved, relief at Pari Chowk too by new route from Noida to Greater Noida

10 KM का बचेगा चक्कर, परी चौक पर जाम से राहत; नोएडा से ग्रेटर नोएडा आने-जाने को मिलेगा एक नया रूट

नोएडा शहर को हिंडन पुल से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम चल रहा है। इसके काम में जमीन की बाधा दूर हो गई है। दो किसान भाइयों ने आपसी सहमति के आधार पर नोएडा प्राधिकरण के नाम जमीन की रजिस्ट्री कर दी है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाSat, 9 Nov 2024 06:06 AM
share Share
Follow Us on

नोएडा शहर को हिंडन पुल से जोड़ने के लिए सड़क बनाने का काम चल रहा है। इसके काम में जमीन की बाधा दूर हो गई है। दो किसान भाइयों ने आपसी सहमति के आधार पर नोएडा प्राधिकरण के नाम जमीन की रजिस्ट्री कर दी है। इस मार्ग के बनने से नोएडा और ग्रेटर नोएडा आने जाने के लिए एक मार्ग मिल जाएगा।

कुछ साल पहले सेक्टर-146 हिंडन पुल के जरिये नई कनेक्टिविटी देने का निर्णय लिया गया था। यह सीधे सड़क ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर पर मिलेगी। इसके लिए नोएडा की ओर करीब 800 मीटर सड़क बनाने का काम किया जाना है। इसमें दो कलवर्ट भी बनाए जाने शामिल हैं। इस परियोजना पर करीब 32 करोड़ रुपये का खर्च आना अनुमानित है।

ये भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे, 57 गांवों से गुजरेगा 83 KM लिंक रोड

नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि इस सड़क को बनाने के लिए करीब 90 मीटर जमीन नहीं मिलने से अटकाव बना हुआ था। अब यह जमीन प्राधिकरण को मिल गई है। अब तेजी से काम कराया जाएगा। अगस्त 2025 तक इस काम को पूरा किए जाने की डेडलाइन है।

परी चौक पर वाहनों का दबाव कम होगा

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच आने-जाने के लिए अभी नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, डीएससी रोड, ग्रेटर नोएडा वेस्ट व बिसरख होते हुए मुख्य रास्ते हैं। इन सभी चारों पर वाहनों का दबाव काफी रहता है। परी चौक पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए कुछ साल पहले सेक्टर-146 हिंडन पुल के जरिये नई कनेक्टिविटी देने का निर्णय लिया गया था। इससे परी चौक पर रोजाना जाम की समस्या होगी। लोग यहां काफी देर तक जाम में फंस रहे हैं।

10 किलोमीटर से अधिक का चक्कर बचेगा

इस सड़क के बनने से नोएडा से ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर की तरफ आने-जाने में 10 किलोमीटर से अधिक का चक्कर बचेगा। इस सड़क के जरिये लोग नॉलेज पार्क-3 स्थित एजुकेशन हब में भी आसानी से आ-जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:नोएडा में नंगली वाजिदपुर गांव के फ्लैट अवैध घोषित, प्राधिकरण ने जारी की सूचना
अगला लेखऐप पर पढ़ें