Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Flats built in Nangli Wajidpur village of Noida declared illegal Noida authority issued notice and warned people

नोएडा में नंगली वाजिदपुर गांव के फ्लैट अवैध घोषित, प्राधिकरण ने सूचना जारी कर लोगों को चेताया

नोएडा प्राधिकरण ने अब सूचना जारी कर नंगली वाजिदपुर गांव के इन फ्लैट और इमारतों को अवैध घोषित कर दिया है और लोगों को यहां पर घर नहीं खरीदने की सलाह दी है। प्राधिकरण उन्हें बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 8 Nov 2024 07:08 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्थित नंगली वाजिदपुर गांव में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से फ्लैट और बहुमंजिला इमारत बना दी गई हैं। इनकी बिक्री के लिए लुभावने विज्ञापन भी जारी कराए जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण ने अब सूचना जारी कर इन फ्लैट और इमारतों को अवैध घोषित कर दिया है और लोगों को यहां पर घर नहीं खरीदने की सलाह दी है। प्राधिकरण उन्हें बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।

नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी की गई सूचना में कहा गया है कि नंगली वाजिदपुर गांव के खसरा संख्या 198, 199 और 168 की भूमि पर अवैध फ्लैटों का निर्माण किया गया है और किया जा रहा है। यहां पर लैंड यूज भी बदला गया है। प्राधिकरण फ्लैट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। लोगों से अपील है कि वे इन फ्लैट और इमारतों के क्रय-विक्रय और अन्य किसी प्रयोजन में शामिल न हों और भ्रामक विज्ञापनों से बचें। यदि वे इसमें संलिप्त होते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी। आरोप है कि एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित गांवों में बड़े पैमाने पर फ्लैटों और फार्म हाउसों का निर्माण कर उनकी अवैध रूप से बिक्री की जा रही है।

ये भी पढ़ें:जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे, 57 गांवों से गुजरेगा 83 KM लिंक रोड

लग रहे आरोप : नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के सलारपुर, भंगेल और हाजीपुर में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर लगातार अनेक आरोप लग रहे हैं। इन अवैध निर्माणों के मामले में जिला प्रशासन और प्राधिकरण की टीमें भी संयुक्त रूप से निरीक्षण कर चुकी हैं और प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा इन मामलों में मुकदमा दर्ज कराकर बिल्डिंगों पर सील भी लगाई गई, लेकिन फिर भी यहां पर निरंतर काम जारी है। इन अवैध बिल्डिंगों में खरीद-फरोख्त भी जारी है। हालांकि, अब एक बार फिर से भूमाफिया पर कार्रवाई करने के दावे प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा किए जा रहे हैं।

शहर के 22 सेक्टरों में अवैध कॉलोनियां कट रहीं

नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र के 22 सेक्टरों और पांच गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध कॉलोनियां काटकर लोगों को ठगा जा रहा है। इन सेक्टरों और गांवों की सूची नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी की जा चुकी है। नोएडा प्राधिकरण की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि सेक्टर-82, 91, 92, 93, 93ए, 93बी, 101, 102, 104, 105, 106, 107, 108. 110, 136, 137, 141, 142, 143, 143ए, 143बी, 144, गांव सलारपुर, हाजीपुर, गेझा तिलपताबाद, भंगेल बेगमपुर, गढ़ी और शाहदरा में अवैध रूप से प्लॉटिंग हो रही है।

कॉलोनाइजरों पर सख्ती बरती जाएगी

नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ का कहना है कि अवैध निर्माण के मामले में प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा और इन अवैध निर्माण को ध्वस्त कर कॉलोनाइजरों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जाएंगे। इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी वार्ता चल रही है। जिला प्रशासन और प्राधिकरण की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी।

आरोपियों को भूमाफिया घोषित करेगा प्रशासन

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम प्राधिकरण के साथ मिलकर कार्रवाई करेगी, जिसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारी कार्य योजना बना रहे हैं। जो लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं, उन्हें भूमाफिया घोषित कर कार्रवाई कराई जाएगी। ऐसे स्थानों पर रजिस्ट्री को प्रतिबंधित कराने की भी तैयारी है। इन स्थानों की रजिस्ट्री को भी रोका जाएगा।

लोगों से खरीद-फरोख्त न करने की अपील

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम और जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने लोगों से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में भूखंड न खरीदें। ऐसा करने पर उनकी जमा पूंजी फंस सकती है और इन अवैध निर्माणों को प्राधिकरण कभी भी ध्वस्त कर सकता है। इन इलाकों में प्राधिकरण की टीम कोई विकास कार्य भी नहीं कराएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें