2800 कैदियों पर एक डॉक्टर, गैंगस्टर्स के हाथों में फोन; NHRC ने खोली गुरुग्राम के भोंडसी जेल की पोल
गुरुग्राम के भोंडसी जेल में कई कमियों का खुलासा हुआ है। एनएचआरसी ने मंगलवार को जेल का निरीक्षण किया था। इस दौरान गैंगस्टरों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल और डॉक्टरों की कमी समेत कई खामियां नजर आईं।

गुरुग्राम के भोंडसी जेल में कई कमियों का खुलासा हुआ है। एनएचआरसी ने मंगलवार को जेल का निरीक्षण किया था। इस दौरान गैंगस्टरों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल और डॉक्टरों की कमी समेत कई खामियां नजर आईं।
गुरुग्राम की भोंडसी जेल में निरीक्षण के दौरान एनएचआरसी को गैंगस्टरों द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल, 5जी सिग्नल जैमर की कमी, महिला मेडिकल स्टाफ की कमी और 2800 से अधिक कैदियों की देखभाल के लिए सिर्फ एक डॉक्टर जैसी खामियां मिलीं। मंगलवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के विशेष निगरानीकर्ता बालकृष्ण गोयल ने जेल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गोयल ने पाया कि जेल में केवल एक ही डॉक्टर है। एनएचआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि जेल में महिला कैदियों के लिए कोई महिला डॉक्टर नहीं है। इससे यह चिंता पैदा होती है कि बीमार महिलाएं पुरुष डॉक्टर से अपने स्वास्थ्य के मुद्दों पर कैसे चर्चा करेंगी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जेल में मेडिकल स्टाफ की कमी की बात स्वीकार की।
जेल में चिकित्सा अधिकारियों के लिए तीन पद स्वीकृत हैं, लेकिन केवल एक ही नियुक्त है। जेल में केवल एक ही डॉक्टर होने के कारण बीमार कैदियों को गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। भोंडसी जेल में बंद सभी कैदियों का हालचाल जानने के साथ ही गोयल ने उन्हें दी जा रही सुविधाओं और जेल प्रशासन के व्यवहार के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जेल की रसोई का भी निरीक्षण किया और कैदियों को दिए जा रहे भोजन पर संतोष व्यक्त किया।
गोयल ने कहा कि भोंडसी जेल में केवल 2जी सिग्नल जैमर हैं, इसलिए मोबाइल फोन पर 5जी नेटवर्क चालू है। इसका फायदा उठाकर जेल में बंद कई गैंगस्टर कथित तौर पर अंदर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक अधिकारी के अनुसार, दिसंबर 2024 तक जेल में कुल 2898 कैदी बंद हैं, जबकि स्वीकृत क्षमता 2412 है।
कैदियों की संख्या में 2269 पुरुष विचाराधीन कैदी, 80 महिला विचाराधीन कैदी, 532 पुरुष दोषी और 17 महिला दोषी शामिल हैं। गोयल ने सोहना क्षेत्र के मंडावर गांव में स्थित वृद्धाश्रम का भी दौरा किया और वहां दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं का जायजा लिया।o