एक देश-एक चुनाव पर NDA सरकार गंभीर, कोलकाता के अस्पताल में एक और महिला से छेड़छाड़; टॉप-5
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह 2 दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे।
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि राजग को भरोसा है कि इस सुधार को लेकर सभी दलों का समर्थन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर यह जानकारी सामने आई है। वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रस्साकशी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में, पूर्व कैबिनेट मंत्री और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...
आतिशी-सौरभ ही नहीं एक 'छुपे रुस्तम' का भी लग सकता है दांव, हरियाणा से भी कनेक्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के ऐलान के बाद राष्ट्रीय राजधानी के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर अटकलें लगने लगी हैं। दो दिनों के बाद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के एमएलए विधायक दल का नेता चुनेंगे जो अगला मुख्यमंत्री बनेगा। सीएम पद की रेस में फिलहाल आतिशी, सौरभ भारद्वाज जैसे बड़े नाम सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन एक ऐसे मंत्री का भी नाम सामने आया है, जिसपर ‘आप’ दांव लगा सकती है। पढ़ें पूरी खबर...
‘एक देश, एक चुनाव’ पर NDA सरकार गंभीर, लागू करने को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार अपने मौजूदा कार्यकाल में ही ‘एक देश, एक चुनाव’ को लागू कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि राजग को भरोसा है कि इस सुधार को लेकर सभी दलों का समर्थन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर यह जानकारी सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर...
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में फिर छेड़छाड़; बच्चे के पास सोई थी महिला, तभी…
कोलकाता के सरकारी अस्पताल में एक और महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक हेल्थ वर्कर पर 26 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब वह अस्पताल में सो रही थी जहां उसके बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। महिला ने अपनी शिकायत में कहा, 'कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (ICH) के बच्चों वाले वार्ड में मैं सो रही थी। यहां मेरा बेटा एडमिट था।' पढ़ें पूरी खबर...
अनिल विज ने CM पद पर ठोका दावा, बोले- मैं सीनियर, बदल दूंगा हरियाणा की तकदीर
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रस्साकशी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में, पूर्व कैबिनेट मंत्री और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर दावा ठोक दिया है। रविवार को उन्होंने कहा, 'भाजपा में सबसे सीनियर होने के नाते मैं यह मांग रखूंगा कि अगर पार्टी सत्ता में आए तो उन्हें सीएम बनाया जाना चाहिए।' पढ़ें पूरी खबर...
'टूटे हाथ' के साथ नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में लिया हिस्सा, खुद ही खोला राज
भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूक गए और फाइनल में 87.86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे। एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए डायमंड लीग ट्रॉफी और 30 हजार डॉलर जीते। इवेंट के खत्म होने के बाद नीरज चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उन्होंने डायमंड लीग फाइनल में टूटे हाथ के साथ हिस्सा लिया। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।