पेंशन के लिए 2 किमी रेंगकर जाती थी 65 साल की बुजुर्ग महिला, अब अधिकारियों ने दिया ये भरोसा
- ओडिशा के क्योंझर जिले से एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। यहां की एक 65 साल की महिला को अपना पेंशन लेने के लिए रेंगकर आना पड़ता था।
ओडिशा के क्योंझर जिले की 65 वर्षीय महिला को अब अपनी पेंशन लेने के लिए 2 किलोमीटर तक रेंगकर नहीं जाना पड़ेगा। अब उन्हें घर पर ही पेंशन मिलेगी और साथ ही एक ट्राइसाइकिल भी मिलेगी जिससे वह इधर-उधर जा सकेंगी। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी है। क्योंझर जिले के रायसुआन गांव की पथरी देहुरी का कुछ दिनों पहले अपनी पेंशन के लिए स्थानीय पंचायत ऑफिस तक रेंगकर जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कुछ साल पहले बीमारी के कारण अपने पति को खो चुकी देहुरी ने राज्य के मधु बाबू पेंशन योजना (MBPY) के तहत नामांकन कराया था। उन्हें अपनी मासिक पेंशन लेने के लिए पंचायत कार्यालय आने के लिए कहा गया था।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रायसुआन के सरपंच बागुन चंपिया ने कहा कि उन्होंने पंचायत अधिकारी और आपूर्ति सहायकों से पेंशन के साथ-साथ राशन भी उनके घर पर उपलब्ध कराने को कहा है। चंपिया ने कहा, "खबर सुनने के बाद हमने सुनिश्चित किया कि उन्हें उनके घर पर ही पेंशन मिले। हमने उसे एक ट्राइसाइकिल भी दी है, ताकि वह इधर-उधर जा सकें।"
सरपंच ने कहा है कि पंचायत में करीब 680 लोग हैं जिन्हें अलग अलग योजनाओं के जरिए पेंशन मिल रही हैं और अगर लाभार्थी खुद पंचायत ऑफिस नहीं जा सकते तो उन्हें घर पर ही पेंशन उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पथरी देहूरी ने कहा, "जब कोई भी पेंशन देने के लिए घर नहीं आया तो मेरे पास पंचायत ऑफिस तक पहुंचने के लिए 2 किमी रेंगने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।" MBPY ओडिशा की एक सामाजिक कल्याण योजना है जो जरूरतमंद लोगों को वित्तीय सहायता देती है।