जरूरत पड़े तो धरने पर बैठ जाओ... अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में शशि थरूर को क्यों दी ऐसी सलाह
- प्रश्नकाल के दौरान, कांग्रेस नेता ने पूरक प्रश्न पूछते हुए परियोजना में देरी और उसके लिए अपर्याप्त धन का उल्लेख किया, जो तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन के मार्ग को सुलभ बना सकती है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को केरल में एक रेल परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के मकसद से धरने पर बैठने की सलाह दी। थरूर के निर्वाचन क्षेत्र तिरुवनंतपुरम में नेमोम रेलवे टर्मिनल परियोजना पर एक सवाल का जवाब देते हुए वैष्णव की टिप्पणी आई।
प्रश्नकाल के दौरान, कांग्रेस नेता ने पूरक प्रश्न पूछते हुए परियोजना में देरी और उसके लिए अपर्याप्त धन का उल्लेख किया, जो तिरुवनंतपुरम सेंट्रल स्टेशन के मार्ग को सुलभ बना सकती है।
इसके जवाब में वैष्णव ने कहा कि सरकार का ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि बड़े शहरों और जंक्शन पर भीड़ कम हो, नए टर्मिनल बनाए जाएं और उन्हें डिजाइन करने पर बहुत जोर दिया जाए ताकि अगले 50 वर्षों की मांगों और आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं शशि थरूर जी, जो एक बहुत प्रभावशाली सांसद हैं और जिनकी बात पूरा केरल सुनता है, से अनुरोध करूंगा कि अगर जरूरत पड़े तो वह राज्य सरकार के सामने धरने पर बैठ जाएं और सुनिश्चित करें कि भूमि अधिग्रहण हो।’’
वैष्णव ने कहा, "केरल में सवाल धन का नहीं है। हमने भूमि अधिग्रहण के लिए पहले ही 2,150 करोड़ रुपये जमा कर दिए हैं... मैं शशि थरूर जी, एक बहुत प्रभावशाली सांसद, जिनकी बात पूरा केरल सुनता है, से अनुरोध करूंगा कि यदि आवश्यक हो तो वे माननीय राज्य सरकार के सामने 'धरना' पर बैठें और सुनिश्चित करें कि भूमि अधिग्रहण हो जाए।"