Hindi Newsदेश न्यूज़Who will be the next head of CBI PM Modi Rahul Gandhi and CJI did not agree on any name Praveen sood

कौन होगा CBI का अगला प्रमुख? PM मोदी, राहुल गांधी और CJI में नहीं बनी सहमति

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on
कौन होगा CBI का अगला प्रमुख? PM मोदी, राहुल गांधी और CJI में नहीं बनी सहमति

CBI यानी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अगले प्रमुख की नियुक्ति के लिए सोमवार को बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, CJI संजीव खन्ना और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए। खबरें हैं कि बैठक के दौरान एजेंसी के अगले चीफ के नाम पर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में सूद का कार्यकाल एक साल बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

सीबीआई निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा तीन सदस्यीय नियुक्ति समिति की सिफारिश पर की जाती है। इस समिति की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करते हैं तथा इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के प्रधान न्यायाधीश शामिल होते हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा पता चला है कि सूद को एक साल का सेवा विस्तार दिया जा सकता है। अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि तीन सदस्यीय पैनल ने कुछ IPS अधिकारियों के नाम पर विचार किया, लेकिन किसी भी नाम पर अंतिम मुहर नहीं लग सकी। इसके बाद सभी सदस्य सूद का कार्यकाल बढ़ाने पर सहमत हुए। बैठक शाम 6 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई थी, जो शाम 7 बजकर 30 मिनट पर चली।

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि बैठक में क्या बातचीत हुई, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ऐसा समझा जाता है कि राहुल गांधी कार्यकाल के विस्तार के पक्ष में नहीं थे। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार ने मौजूदा निदेशक को एक साल का सेवा विस्तार देने पर जोर दिया है। सूद का दो साल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।

कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सूद सीबीआई निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) थे। उन्होंने 25 मई 2023 को सीबीआई के निदेशक का पदभार संभाला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें