Hindi Newsदेश न्यूज़whiskey laced ice cream sales Hyderabad Jubilee Hills telangana viral video

सावधान! आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेच रहा था दुकानदार, छापा मारने वाले अधिकारी भी हैरान

  • एक्साइज पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर इसका विज्ञापन भी कर रहे थे। पुलिस ने व्हिस्की आइसक्रीम की 23 पीस जब्त की है जिसका कुल वजन 11.5 किलोग्राम है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

हैदराबाद के जुबली हिल्स में आइसक्रीम में व्हिस्की मिलाकर बेचने का मामला सामने आया है। उत्पाद शुल्क प्रवर्तन टीम ने 11.5 किलोग्राम व्हिस्की वाली आइसक्रीम जब्त की है। साथ ही, इस रैकेट में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक्साइज टीम ने जुबली हिल्स में रोड नंबर 1 और 5 पर स्थित कैफे आइसक्रीम पार्लर पर शुक्रवार को छापा मारा। इस दौरान उन्हें व्हिस्की युक्त आइसक्रीम खुलेआम बिकती मिली। इस आइसक्रीम पार्टर का ऑपरेटर शरथ चंद्र रेड्डी बताया जा रहा है जहां पर हर एक किलोग्राम आइसक्रीम में 60 मिलीलीटर व्हिस्की मिलाई जाती थी। इसे काफी ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था।

एक्साइज पुलिस ने बताया कि आरोपी दयाकर रेड्डी और शोभन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर इसका विज्ञापन भी कर रहे थे। पुलिस ने व्हिस्की आइसक्रीम की 23 पीस जब्त की है जिसका कुल वजन 11.5 किलोग्राम है। इसे लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। खबर के सामने आते ही इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा भड़क गया है। लोग इसे लेकर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह बच्चों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला है। ऐसी हरकत में हल्के में नहीं लेना चाहिए।

दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के उज्जैन के आगर नाका क्षेत्र में कबाड़ एकत्र वाली महिला को जबरन शराब पिलाकर उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यह घटना तब सामने आई जब अज्ञात व्यक्तियों की ओर से बनाया गया बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन्होंने कहा कि यह घटना बुधवार की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिश्रा ने कहा, ‘आरोपी लोकेश ने पीड़िता से शादी करने का वादा किया, उसे शराब पिलाई और फिर उससे बलात्कार किया। कुछ लोग जो वहां से गुजर रहे थे, उन्होंने अपराध को रोकने के बजाय घटना का वीडियो बनाया। बाद में लोकेश मौके से भाग गया।’ उन्होंने बताया कि नशा उतरने पर महिला ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद लोकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें