आपकी ड्रेस बहुत अच्छी है...सदन में किसने कर डाली मंत्री किरेन रिजिजू की तारीफ
- लोकसभा में रविवार को किरेन रिजिजू ने संबोधन की शुरुआत की। संसदीय कार्यमंत्री ने जहां विपक्ष को जमकर सुनाया। वहीं, सदन में कुछ हल्के-फुल्के क्षण भी देखने को मिले।
लोकसभा में रविवार को किरेन रिजिजू ने संबोधन की शुरुआत की। संसदीय कार्यमंत्री ने जहां विपक्ष को जमकर सुनाया। वहीं, सदन में कुछ हल्के-फुल्के क्षण भी देखने को मिले। इसकी शुरुआत हुई स्पीकर ओम बिरला द्वारा किरेन रिजिजू की तारीफ से। बाद में संबोधन के दौरान विपक्ष के कमेंट्स का रिजिजू ने चुटीली टिप्पणियों से जवाब दिया।
सदन में रविवार को सभापति ओम बिरला ने किरेन रिजिजू का नाम पुकारा। जब किरेन रिजिजू ने बोलना शुरू किया तो ओम बिरला ने कहाकि आपकी ड्रेस बहुत अच्छी है। इस पर संसदीय कार्यमंत्री ने उनका धन्यवाद अदा किया। किरेन रिजिजू ने ओम बिरला से कहाकि कपड़ों पर आपका ध्यान नहीं जाता है। लेकिन आज आपने ध्यान दिया, इसके लिए आपको धन्यवाद।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सदन में भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा में भाग ले रहे थे। विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच रिजिजू ने संसदीय कार्य मंत्री के रूप में अपने कामकाज की ओर इशारा करते हुए कहाकि मैं सीधा-साधा आदमी हूं...अगर मैं पसंद नहीं भी आता हूं तो भी आपको मुझे कुछ साल तो झेलना पड़ेगा। अगर आपको लगता है कि आप मेरे साथ काम नहीं कर सकते हैं तो प्रधानमंत्री जी को कहिए।
रिजिजू ने कहाकि बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की बातों को गलत ढंग से पेश किया गया कि उन्होंने हिंदू धर्म को छोड़ा और अब हिंदू धर्म के खिलाफ लड़ना है। रिजिजू ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र के साथ कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि संविधान की भावना के अनुरूप ही आज एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति हैं।