जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मनमोहन सिंह से मांगी माफी, हंसते नजर आए पूर्व पीएम
- बीजेपी से कांग्रेस में आने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मंच से डॉ. मनमोहन सिंह से माफी मांगी और उनकी जमकर तारीफ की। उनकी बातें सुनकर मनमोहन सिंह भी हंसने लगे।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में अपने योगदान और विनम्रता के लिए हमेशा ही याद रखा जाएगा। इस बीच क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ह मनमोहन सिंह से माफी मांग रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान मंच से ही उन्होंने सरदार मनमोहन सिंह से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने अपनी भूल सुधार ली है। दरअसल इससे कुछ दिन पहले ही वह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए थे।
सिद्धू ने कहा, मैं सरदार मनमोहन सिंह से माफी भी मांगना चाहता हूं और झुककर। झुकते वो हैं जिनमें जान होती है, अकड़ना तो मुर्दों की पहचान होती है। मैं कहना चाहता हूं कि सरदार मनमोहन सिंह जो आपके मौन ने कर दिया वह बीजेपी के शोर शराबे ने नहीं किया। सयानों कहा देर में पता लगता है। मुझे 10 साल बाद पता लगा। आप कहेंगे कि देर आए दुरुस्त आए।
सिद्धू ने शेर बोलते हुए कहा, परिंदों को मंजिल मिलेगी हमेशा ये फैले हुए उनके पंख बोलते हैं, वही लोग रहते हैं खामोश अकसर, जमाने के जिनके हुनर बोलते हैं। आपने कहा जीडीपी 2 फीसदी गिरेगी, वही हुआ। आपने ऐसी खामोशी में मेहनत की कि सफलता ने शोर मचा दिया। मैंने आपके चरणों में सिर रखकर गंगा नहा ली। आप सरदार भी हैं और असरदार भी हैं। सिद्धू का यह भाषण सुनकर कांग्रेस नेता हंसने लगे और ताली बजाने लगे। डॉ. मनमोहन सिंह भी उनकी बात सुनकर हंसते हुए नजर आए।