Hindi Newsदेश न्यूज़What kind of boss is PM Narendra Modi Externatl Affairs Minister EAM Jaishankar said he is very demanding

कैसे बॉस हैं पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- बहुत डिमांडिंग हैं

  • विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, 'मुझे उनके साथ काम करके मजा आया, क्योंकि वह फैसले लेते हैं और आपको काम करने की छूट देते हैं। यूक्रेन संकट के दौरान उन्होंने फैसला लिया कि हमें लोगों को बाहर निकालना है। जो भी हो करो…।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 07:51 AM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेश मंत्री एस जयशंकर एक डिमांडिंग बॉस मानते हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सामने बात रखने से पहले आपको पूरी तैयारी करनी होती है, क्योंकि वह पहले से ही तैयारी करते हैं। उन्होंने बताया कि पीएम खुलकर चर्चा करने का माहौल बनाते हैं और काम करने की आजादी देते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आदित्य बिड़ला समूह की तरफ से दी जाने वाली छात्रवृत्ति के रजत जयंती समारोह में जयशंकर ने कहा, 'हर रोज मेरा अप्रेजल होता है। ईमानदारी से कहूं तो वह बड़े डिमांडिंग बॉस है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि वह तैयारी करते हैं। अगर आपको कुछ चर्चा करनी है तो आपको भी पूरी तैयारी करनी होगी। आपको पता होना चाहिए कि आप क्या बात कर रहे हैं। आपको अपनी बात पर अडिग रहना चाहिए और आपको पास डेटा होना चाहिए।'

जयशंकर ने पीएम मोदी को आपस में संवाद करने वादा बॉस भी बताया। उन्होंने कहा, 'दूसरी खासियत मैं कहूंगा कि वह बड़े इंटरेक्टिव पॉबॉस हैं। कुछ बॉस होते हैं, जो आपसे बात करने से पहले ही मन बना लेते हैं या आपको बस फैसला सुना देते हैं। उनका फैसला लेने का तरीका काफी इंटरेक्टिव है।'

विदेश मंत्री ने कहा, 'मुझे उनके साथ काम करके मजा आया, क्योंकि वह फैसले लेते हैं और आपको काम करने की छूट देते हैं। यूक्रेन संकट के दौरान उन्होंने फैसला लिया कि हमें लोगों को बाहर निकालना है। जो भी हो करो, वायुसेना का इस्तेमाल करो, नागरिक उड्डयन का इस्तेमाल करो, लोगों से बात करो, अगर मुझे किसी को फोन कॉल करना है तो मैं करूंगा, अगर आपको मंत्री भेजने हैं तो भेजो। वह आपको काम करने की आजादी देते हैं।'

उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि वह आपको ट्रेक नहीं कर रहे, लेकिन वह माइक्रोमैनेज नहीं करते। मुझे इस काम में मजा आया।'

अमेरिका चुनाव पर भी बोले

जयशंकर ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में वापसी के बाद तमाम देश अमेरिका को लेकर थोड़े घबराए हुए हैं, लेकिन भारत उनमें से एक नहीं है। विदेश मंत्री ने भारत-अमेरिका संबंधों और ट्रंप की जीत पर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संभवतः उन पहले तीन लोगों में थे, जिनसे नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने बात की।' उन्होंने कहा कि भारत और प्रधानमंत्री मोदी ने कई राष्ट्रपतियों के साथ तालमेल बनाया है। उन्होंने कहा, 'आज बहुत सारे देश अमेरिका को लेकर घबराए हुए हैं.... लेकिन हम उनमें से नहीं हैं।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें