Hindi Newsदेश न्यूज़West Bengal minister Akhruzzaman calls for fencing of India Bangladesh border in Murshidabad

बांग्लादेश से आ रहे चोर, ममता के मंत्री का बड़ा आरोप; बॉर्डर के लिए उठाई यह मांग

  • बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात लगातार मुश्किल रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री ने बड़ा सवाल उठाया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताSat, 1 Feb 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
बांग्लादेश से आ रहे चोर, ममता के मंत्री का बड़ा आरोप; बॉर्डर के लिए उठाई यह मांग

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हालात लगातार मुश्किल रहे हैं। इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मंत्री ने बड़ा सवाल उठाया है। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अखरूज्जमां ने आरोप लगाया है कि मुर्शिदाबाद में कुछ बांग्लादेशी भारतीय सीमा में घुर रहे हैं। यह लोग यहां पर फसल और अन्य चीजें चुरा रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि यहां अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़बंदी करने की जरूरत है। बता दें कि शेख हसीना के पलायन के बाद बांग्लादेश और भारत के रिश्ते सामान्य नहीं रह गए हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री अखरुज्जमां ने बांग्लादेश से लगी बिना बाड़ वाली सीमा पर मुर्शिदाबाद जिले में कुछ लोगों द्वारा गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने का जिक्र किया है। उन्होंने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा की बाड़बंदी करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की। मंत्री ने दावा किया कि कुछ बांग्लादेशी, जिले में बिना बाड़ वाली सीमा का फायदा उठाकर, भारतीय क्षेत्र घुस रहे हैं और फसल तथा अन्य सामग्री चुरा रहे हैं।

बिजली मंत्री अखरूज्जमां ने कहाकि ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए उन क्षेत्रों में स्थायी बाड़ लगाई जानी चाहिए, जहां अब तक बाड़ नहीं लगाई गई है। मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अखरूज्जमां ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पश्चिम बंगाल पुलिस, दोनों ही ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जिले के कुछ इलाकों में बिना बाड़ वाली सीमाएं इसमें बाधा बन रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें