Hindi Newsदेश न्यूज़West Bengal Human head without torso found in garbage heap search for other body parts

कूड़े के ढेर में मिला महिला का सिर, शरीर के बाकी अंगों का पता नहीं; मचा हड़कंप

  • कोलकाता पुलिस के जांचकर्ता हमलावर की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। शहर पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बरामदगी स्थल से जांच के लिए नमूने भी एकत्र किए हैं।

Niteesh Kumar भाषाFri, 13 Dec 2024 06:39 PM
share Share
Follow Us on

कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में शुक्रवार की सुबह कूड़े के ढेर में धड़ से रहित एक मानव सिर पाया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए संदेह जताया कि यह सिर किसी 35 से 40 वर्ष की महिला का हो सकता है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल पूरा शव या शव के अन्य अंग बरामद नहीं हुए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राहम रोड पर एक प्लास्टिक बैग देखा जिसमें धड़ से रहित मानव सिर रखा हुआ था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण उपनगरीय संभाग पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय पुलिस थानों के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि मानव सिर को जांच के लिए एमआर बांगुर अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण उपनगरीय संभाग) बिदिशा कलिता ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा, ‘कूड़े के ढेर से एक मानव अंग बरामद किया गया है। शरीर के शेष अंगों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।’

पीड़ित की पहचान बहुत अधिक जरूरी

पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि मामले को सुलझाने के लिए पीड़ित की पहचान बहुत अधिक जरूरी है। फिलहाल कोलकाता पुलिस के जांचकर्ता हमलावर की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। शहर पुलिस की फोरेंसिक टीम ने बरामदगी स्थल से जांच के लिए नमूने भी एकत्र किए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटे हुए सिर पर चोट के निशान और खून के धब्बों से यह पता चलता है कि हत्या उसके बरामद होने के 12 घंटे के भीतर ही की गई होगी, लेकिन हत्या के सही समय का पता पोस्टमार्टम जांच के बाद ही लग सकेगा।

शव के अन्य अंग का पता लगाने के प्रयास

पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से शव के अन्य अंग का पता लगाने के प्रयास किया। ये खोजी कुत्ते पुलिस को सिर मिलने के स्थान से आधा किलोमीटर दूर स्थित एक अपार्टमेंट तक ले गए। जांचकर्ताओं ने अपार्टमेंट में करीब डेढ़ घंटे तक वहां रहने वाले लोगों और कर्मचारियों से पूछताछ की। बाद में अपार्टमेंट के प्रवेश द्वार पर 2 कांस्टेबल को तैनात किया गया ताकि आने-जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 95 के पार्षद तपन दासगुप्ता ने कहा, ‘स्थानीय लोगों से एक प्लास्टिक बैग में मानव अंग होने की सूचना मिलने पर मैं मौके पर पहुंचा और इसके बाद मैंने गोल्फ ग्रीन पुलिस थाने को इसकी सूचना दी।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें