Hindi Newsदेश न्यूज़Waynad parliamentary by election date announced by Election Commission Priyanka Gandhi

वायनाड में कब होंगे संसदीय उपचुनाव, EC ने किया तारीख का ऐलान

15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को उसके नतीजे आएंगे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 04:33 PM
share Share

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 15 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। आयोग के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 23 नवंबर को उसके नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स में इसका ऐलान किया।

बता दें कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के वायनाड से इस्तीफा देने के बाद वहां उप चुनाव हो रहे हैं। राहुल गांधी पिछले लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की पुश्तैनी सीट रायबरेली से भी चुनाव जीते थे। इसलिए उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी। राहुल गांधी वायनाड सीट से दूसरी बार बंपर वोटों से जीते थे। 2019 में उन्होंने रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी, जबकि इस बार वो 3.64 लाख वोटों से जीते थे। गांधी ने वायनाड सीट पर सीपीआई नेता एनी राजा का हराया था। अब उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी।

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, एक साथ आएगा दोनों का परिणाम
ये भी पढ़ें:पेजर फट सकता है तो EVM क्यों नहीं हो सकता हैक, चुनाव आयोग ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:Jharkhand election dates- जमशेदपुर में वोटिंग कब ?

महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। इसी दिन राज्य की सभी 288 सीटों पर विधानसभा चुनाव भी होंगे। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान नहीं किया है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एक चरण में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव की घोषणा की है, जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान का ऐलान किया है। दोनों ही राज्यों में वोटों की काउंटिंग 23 नवंबर को की जाएगी। उसी दिन उप चुनावों के भी नतीजे आएंगे। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को पूरा हो रहा है, जबकि 81 सदस्यीय मौजूदा झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 05 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें