Hindi Newsदेश न्यूज़Vijay Mallya to ipl founder lalit modi we both wronged in country

हम दोनों के साथ गलत हुआ, IPL फाउंडर ललित मोदी से बोले विजय माल्या

  • ललित मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मेरे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं और हम दोनों ने ही इन्हें देखा है। यह समय भी गुजर जाएगा…।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 09:25 AM
share Share
Follow Us on

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का बुधवार को जन्मदिन था। अब बधाई देने वालों में IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी भी थे। खास बात है कि माल्या ने मोदी से कहा है कि 'दोनों के साथ देश में अन्याय हुआ।' हाल ही में लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी थी कि माल्या की 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है।

ललित मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मेरे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं और हम दोनों ने ही इन्हें देखा है। यह समय भी गुजर जाएगा। आने वाला साल आपका हो और आप खुशी और प्रेम से घिरे रहें।' इसपर माल्या ने जवाब दिया, 'बहुत धन्यवाद मेरे दोस्त... हम दोनों के साथ ही उस देश में गलत हुआ है, जहां हमने योगदान देने की कोशिश की।'

खास बात है कि माल्या ने खुद को अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की बायो में 'भारत सरकार का लक्षित शिकार' बताया है।

सरकार पर साधा निशाना

सीतारमण के दावे पर माल्या ने लिखा, ‘ट्रिब्यूनल ने किंगफिशर एयरलाइन्स का कर्ज 6203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है। वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की है कि ईडी बैंक के जरिए 6203 करोड़ के कर्ज पर मुझसे 14 हजार 131 करोड़ रुपये की वसूली की गई है और मैं अभी भी आर्थिक अपराधी हूं। जब तक ईडी और बैंक यह साफ नहीं कर देते कि कैसे मुझे कर्ज का दोगुना वसूला गया है, तब तक मैं राहत पाने का हकदार हूं। मैं इसके लिए प्रयास करूंगा।’

क्या बोली सरकार

सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि ED ने पीड़ितों या सही दावेदारों को 22,280 करोड़ रुपये की संपत्तियां वापस कर दी हैं और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ लड़ाई निरंतर जारी रहेगी। सीतारमण ने वर्ष 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि भगोड़े विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि नीरव मोदी मामले में 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और निजी बैंकों को वापस कर दी गई है। वित्त मंत्री के जवाब के अनुसार, मेहुल चोकसी मामले में 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं और उन्हें नीलाम किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें