Hindi Newsदेश न्यूज़Videos of women bathing in Maha Kumbh were made and sold on the dark web, police arrested 2 people

महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के VIDEO बनाकर डार्क वेब पर बेचा, पुलिस ने 2 को धर धबोचा

  • आरोपियों ने गुजरात और महाराष्ट्र के अस्पताल मॉल में महिलाओं के वीडियो बनाकर पोस्ट किए थे। इसके अलावा उन्होंने गुजरात और महाराष्ट्र के अस्पताल मॉल में महिलाओं के वीडियो बनाकर पोस्ट किए। लातूर से पैसों के लेन-देन का लिंक मिला है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Sat, 22 Feb 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में स्नान करती महिलाओं के VIDEO बनाकर डार्क वेब पर बेचा, पुलिस ने 2 को धर धबोचा

गुजरात पुलिस ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में स्नान कर रही महिलाओं का वीडियो बनाने और उन्हें डार्क वेब पर बेचने के आरोप में सांगली जिले के शिराला से एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम प्राज पाटिल है। प्राज पाटिल के साथ लातूर से प्रज्वल तेली और प्रयागराज से चंद्रप्रकाश फूलचंद को भी गिरफ्तार किया गया है।

गुजरात पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच में पता चला है कि लातूर जिले का प्रणव तेली नामक आरोपी इस मामले में विदेशी हैकरों के संपर्क में था। उन्हें रोमानिया और अटलांटा के हैकरों के साथ मिलकर मॉल्स हॉस्पिटल प्रयागराज का वीडियो बनाते और उन्हें डार्क वेब पर भेजते हुए पाया गया। लातूर के इस आरोपी के साथ ही महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक युवक की भूमिका भी सामने आई है।

सभी आरोपी टेलीग्राम पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर और कुछ टेलीग्राम अकाउंट में 2,000 रुपये से 4,000 रुपये में सदस्यता प्राप्त करके इन वीडियो के लिए पैसे कमाते थे। प्रयागराज में कुंभ मेले में स्नान कर रही महिलाओं के अर्धनग्न वीडियो विदेशी हैकरों द्वारा बनाकर डार्क वेब पर पोस्ट कर दिए गए।

इसके अलावा आरोपियों ने गुजरात और महाराष्ट्र के अस्पताल मॉल में महिलाओं के वीडियो बनाकर पोस्ट किए थे। इसके अलावा उन्होंने गुजरात और महाराष्ट्र के अस्पताल मॉल में महिलाओं के वीडियो बनाकर पोस्ट किए। लातूर से पैसों के लेन-देन का लिंक मिला है।

गुजरात पुलिस को सूचना मिली है कि लातूर स्थित आरोपी के खाते में विदेश से पैसा आया है। गुजरात और प्रयागराज में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में कुल 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें