कब तक चलने को तैयार होगी वंदे भारत स्लीपर, आ गया अपडेट; यात्रियों की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
- चेन्नई इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से वंदे भारत स्लीपर के अंदर का वीडियो सामने आया है। इस दौरान आईसीएफ के जनरल मैनेजर ने बताया कि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर की सेवा शुरू किए जाने को लेकर ट्रेनों को तैयार कर दिया जाएगा।
Vande bharat sleeper: देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत की सफलता के बाद रेलवे अब वंदे भारत स्लीपर को जल्द लाने की तैयारी कर रहा है। इस ट्रेन का यात्री बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब यात्रियों के लिए खुशखबरी यह है क्योंकि वंदे भारत स्लीपर को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। हाल ही में चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) से वंदे भारत स्लीपर के अंदर का वीडियो सामने आया है। आईसीएफ के जनरल मैनेजर ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जल्द ही सेवा में लाने के लिए तैयार किया जा रहा है और यह जल्द ही पटरी पर फर्राटा भरने के लिए रेडी हो जाएगी।
आईसीएफ के जनरल मैनेजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि पहले केवल चेयर कार के रैक का उत्पादन किया जा रहा था, लेकिन इस ट्रेन की लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने स्लीपर वर्जन का उत्पादन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा, "हमारे पास पहले से ही कई ऑर्डर हैं, इसलिए हमने डिजाइन तैयार किया और इसे उत्पादन के लिए पीएमएल के साथ साझा किया। जब कोच की कमीशनिंग होती है, तो यह हमारे पास आती है। इसके बाद कोच को आउटस्टेशन ट्रायल के लिए लखनऊ के आरडीएसओ भेजा जाएगा जो इसकी चलाने के लिए सर्टिफिकेट जारी करेगा।"
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन 15 जनवरी तक तैयार हो जाएगी। मैनेजर ने कहा, "मौजूदा वक्त में भारत में ट्रेनों की मांग इतनी अधिक है कि हमारे ऑर्डर बुक भरे हुए हैं और हमारे पास निर्यात के लिए अधिक ट्रेनों का उत्पादन करने की क्षमता नहीं है।"
न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से वंदे भारत स्लीपर के भीतर का वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में ट्रेन की पीले रंग की सीटें नजर आ रही हैं। साथ में इन सीटों को ग्रे कलर के इंटीरियर से मैच कराया गया है।