Hindi Newsदेश न्यूज़vande bharat sleeper ki khubiyan features updates good news Indian railways news

देश की पहली वंदे भारत में हैं ये 5 खूबियां, देखकर हवाई सफर भी लगने लगेगा बोरिंग

  • Vande Bharat Sleeper: यह ट्रेन न सिर्फ तेज गति और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, बल्कि इसकी तुलना अब हवाई सफर से भी होने लगी है। आइए जानते हैं, वंदे भारत स्लीपर की वो खूबियां जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

Vande Bharat Sleeper: भारतीय रेलवे की सबसे लोकप्रिय और आधुनिक ट्रेन वंदे भारत के बाद अब स्लीपर वर्जन भी लॉन्च होने जा रहा है। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को जनवरी 2025 में नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच चलाने का प्लान तैयार किया गया है। यह ट्रेन न सिर्फ तेज गति और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी, बल्कि इसकी तुलना अब हवाई सफर से भी होने लगी है। आइए जानते हैं, वंदे भारत स्लीपर की वो खूबियां जो इसे और भी आकर्षक बनाती हैं।

1. तेज रफ्तार और झटके-मुक्त सफर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में सक्षम है। इस गति के कारण लंबी दूरी के सफर का समय काफी कम हो जाएगा। ट्रेन के डिजाइन में झटके-मुक्त सफर पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो इसे यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक बनाता है।

2. आरामदायक स्लीपर बेड्स और बेहतर डिजाइन

ट्रेन के स्लीपर कोच को बेहतरीन कुशनिंग के साथ डिजाइन किया गया है। हर बर्थ पर अतिरिक्त कुशनिंग दी गई है ताकि यात्रियों को बेहतर नींद का अनुभव हो। साथ ही, अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए आसान सीढ़ियां बनाई गई हैं जो सफर को और आरामदायक बनाती हैं।

3. हवाई सफर जैसी सुविधाएं

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बायो-वैक्यूम टॉयलेट सिस्टम, मॉड्यूलर टच-फ्री फिटिंग्स और फर्स्ट एसी कोच में शावर क्यूबिकल की सुविधा दी गई है। ये सुविधाएं यात्रियों को हवाई जहाज के स्तर की लग्जरी का अनुभव कराएंगी।

4. ऑटोमेटिक दरवाजे और स्मार्ट टेक्नोलॉजी

यह ट्रेन ऑटोमेटिक इंटरकनेक्टिंग दरवाजों और स्वचालित प्रवेश-निकास दरवाजों से लैस है। इसके साथ, जीपीएस आधारित एलईडी डिस्प्ले, चार्जिंग सॉकेट्स और सामान रखने के लिए विशेष स्थान जैसी सुविधाएं इसे यात्रियों के लिए बेहद अनुकूल बनाती हैं।

5. कवच और आपातकालीन बैकअप

सुरक्षा के मामले में यह ट्रेन अत्याधुनिक ‘कवच प्रणाली’ और विस्फोट-रोधी बैटरियों से लैस है। साथ ही पावर फेल होने की स्थिति में 3 घंटे का आपातकालीन बैकअप भी मिलेगा जो हवाई सफर के मुकाबले इसे अधिक भरोसेमंद बनाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें