Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat Sleeper 130 Kms Speed Mumbai Ahmedabad route Trial Run Watch Video Indian Railways Good News

130 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी स्लीपर Vande Bharat, यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी; देखें VIDEO

  • Vande Bharat: लंबे रूट के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाना है। इसके लिए बुधवार को ट्रेन का ट्रायल रन हुआ। इसे अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच चलाया गया। इस दौरान, ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे रही।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईWed, 15 Jan 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on

Sleeper Vande Bharat: देशभर में अभी विभिन्न रूटों पर चेयर वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। अब लंबे सफर के लिए स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने बुधवार को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल, स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का आज अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच ट्रायल किया गया। इस दौरान, ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी। जल्द ही स्लीपर वंदे भारत की लॉन्चिंग हो सकती है।

ट्रायल रन को लेकर पश्चिमी रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि 16 कोच की स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को दोपहर 12.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचना था, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से यह करीब 1.10 घंटे देरी से पहुंची। पश्चिमी रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमने अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल के बीच 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का कन्फर्मेटरी ऑसिलोग्राफ कार रन (सीओसीआर) ट्रायल किया।" विश्लेषण के बाद, अंतिम प्रमाण पत्र अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा जारी किया जाएगा, जो देश में रेलवे उपकरणों के डिजाइन और मानकीकरण के लिए जिम्मेदार है।

ये भी पढ़ें:काफी शानदार है कश्मीर तक चलने वाली वंदे भारत, किसी और में नहीं है ऐसे फीचर्स
ये भी पढ़ें:रेलवे ने दी खुशखबरी; भीड़भाड़ की झंझट खत्म, इस वंदे भारत में जुड़ेंगे 4 और कोच

पश्चिमी रेलवे ने कहा कि सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन में 11 एसी-3 टियर कोच, 4 एसी-2 टियर कोच और एक प्रथम श्रेणी एसी कोच हैं। इनमें मोबाइल उपकरणों के लिए चार्जिंग पोर्ट, एक फोल्डेबल स्नैक टेबल, एक लैपटॉप चार्जिंग सेटअप जैसी सुविधाएं हैं। ट्रेन में सुचारू आवागमन के लिए एक संयुक्त गैंगवे, दोनों छोर पर डॉग बॉक्स, पर्याप्त लिनन स्पेस और अटेंडेंट्स के लिए 38 विशेष सीटें हैं। इसके अतिरिक्त, सभी कोच अग्नि सुरक्षा के लिए HL3 के अनुरूप हैं और इनमें दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल नेविगेशन शामिल है। एसी फर्स्ट क्लास के कोच में 24 सीटें हैं, जबकि सेकंड एसी क्लास में प्रत्येक में 48 सीटें हैं। पश्चिम रेलवे ने कहा कि थर्ड एसी कोच में से प्रत्येक में 67 सीटें हैं और चार में प्रत्येक में 55 सीटें हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें