Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat News Howrah Rourkela Vande Bharat Timeing Howrah Bhagalpur Vande Bharat Details Howrah Gaya Vande Bharat

खुशखबरी! हावड़ा से खुलेंगी यह तीन वंदे भारत ट्रेन, किन स्टेशनों पर होगा पड़ाव; जानिए पूरी जानकारी

  • Vande Bharat Updates: काफी वक्त से यात्री जो बिहार के गया और भागलपुर शहरों में रहते हैं, हावड़ा से अपने शहर जाने के लिए वंदे भारत के शुरू होने का खास इंतजार कर रहे थे। अब उन यात्रियों के लिए खास खुशखबरी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 02:19 PM
share Share

वंदे भारत के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है। जी हां, पीएम मोदी 15 सितंबर को छह वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने वाले हैं। इन वंदे भारत ट्रेनों में तीन ट्रेने पश्चिम बंगाल के सबसे खास स्टेशन हावड़ा से चलाई जा रही है। हावड़ा स्टेशन बेहद विशाल होने की वजह से काफी मशहूर है और यह स्टेशन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता तक पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा मुफीद माना जाता है। काफी वक्त से यात्री जो बिहार के गया और भागलपुर शहरों में रहते हैं, हावड़ा से अपने शहर जाने के लिए वंदे भारत के शुरू होने का खास इंतजार कर रहे थे। अब उन यात्रियों के लिए खास खुशखबरी है। 

द स्टेट्समैन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने शनिवार को हावड़ा से चलने वाली तीन वंदे भारत ट्रेनों का टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिनकी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिखाएंगे।

हावड़ा-गया वंदे भारत

हावड़ा-गया वंदे भारत ट्रेन को नंबर 22303 और 22304 दिया गया है। यह ट्रेन सुबह 6:50 बजे हावड़ा से रवाना होगी और दोपहर 12:30 बजे गया पहुंचेगी। गया से यह ट्रेन शाम 3:15 बजे शुरू होगी और रात 9:05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस यात्रा में लगभग 5 घंटे 40 मिनट लगेंगे और रास्ते में यह ट्रेन दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ और कोडरमा पर रुकेगी।

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत

हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत को नंबर 22309 और 22310 दिया गया है। यह ट्रेन सुबह 7:45 बजे हावड़ा से चलेगी और दोपहर 2:05 बजे भागलपुर पहुंचेगी। भागलपुर से यह ट्रेन शाम 3:20 बजे रवाना होगी और रात 9:20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस यात्रा की कुल दूरी 386 किमी है और इसमें लगभग 6 घंटे का समय लगेगा।

हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत

एक और नई वंदे भारत ट्रेन हावड़ा-राउरकेला के लिए भी इस सप्ताह के अंत में शुरू हो रही है। इसे नंबर 20871 और 20872 दिया गया है। यह ट्रेन सुबह 6 बजे हावड़ा से चलेगी और सुबह 11:50 बजे राउरकेला पहुंचेगी। राउरकेला से यह ट्रेन दोपहर 1:40 बजे रवाना होगी और शाम 7:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन में खड़गपुर, टाटानगर और चक्रधरपुर पर ठहराव होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें