Vande Bharat: लो आ गई खुशखबरी! जल्द ही यहां से शुरू हो सकती है वंदे भारत, जानें डिटेल्स
- Vande Bharat: राज्यसभा सांसद राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि त्रिपुरा में रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, जिससे अब अगरतला रेलवे स्टेशन से वंदे भारत के चलने का रास्ता भी खुल गया।
Vande Bharat: देशभर में लगभग सभी राज्यों में वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं। अब स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होने वाली है, जिसमें यात्री आराम से सोते हुए यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, स्लीपर के बाद भी चेयर कार वाली वंदे भारत लॉन्च होती रहेगी। जल्द ही यात्रियों को वंदे भारत को लेकर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। राज्यसभा सांसद ने बताया है कि जल्द ही त्रिपुरा को कनेक्ट करने वाली वंदे भारत चलने वाली है।
राज्यसभा सांसद राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि त्रिपुरा में रेलवे लाइन का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है, जिससे अब अगरतला रेलवे स्टेशन से वंदे भारत के चलने का रास्ता भी खुल गया। भट्टाचार्य ने कहा, "मुझे बताया गया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की शुरुआत के लिए एक पूर्व शर्त, पटरियों का विद्युतीकरण का पहले ही पूरा हो चुका है। अब तक मुझे पता है कि अगले कुछ महीनों में अगरतला से वंदे भारत सेवा शुरू की जाएगी, जिसे त्रिपुरा जैसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी बढ़ावा के रूप में देखा जा सकता है।"
उन्होंने पूर्वोत्तर के कनेक्टिविटी क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। सांसद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर को एक नई पहचान दी है। त्रिपुरा देश के इस हिस्से के सबसे उपेक्षित राज्यों में से एक था। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद, उन्होंने 2016 में त्रिपुरा में ब्रॉड गेज कनेक्टिविटी ला दी- केवल दो साल में। आज, रेलवे कनेक्टिविटी दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबसे दूर के कोने सबरूम तक विस्तारित हो गई है।"
बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल मई में असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया था, जो गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) से जोड़ती है। एनएफआर ने अपने नेटवर्क का 64 फीसदी विद्युतीकरण कर लिया है।