Hindi Newsदेश न्यूज़US china trade war china attack donald trump air pollution in delhi ncr top five news

ट्रंप के सत्ता संभालते ही चीन की नींद उड़ाएगा अमेरिका, भड़के जिनपिंग; टॉप 5 खबरें

  • डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति कुर्सी संभालने से पहले ही चीन की नींद उड़ा दी है। चीन ने तीन दिन में दूसरी बार ट्रंप की आलोचना की है। शाम की टॉप 5 खबरें।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को अमेरिकी सत्ता पर विराजमान होने वाले हैं। इससे पहले ही उनके आदेश से चीन और अमेरिका में ठन गई है। चीन ने तीन दिन में दूसरी बार चेताया है। उधर, वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई। कहा है कि अफसर किसानों को कह रहे हैं कि वे शाम 4 बजे के बाद पराली जलाएं। शाम की टॉप 5 खबरें।

ट्रंप ने क्या कहा, जिससे चीन को टेंशन

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह चीनी सामानों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने वाले हैं। हालांकि चुनाव के दौरान उन्होंने इसे 60 फीसदी करने का वादा किया था। चीन को अमेरिका के इस फैसले से टेंशन हो गई है। उसने तीन दिन में दूसरी बार अमेरिका को खरी-खोटी सुनाई। ट्रंप को दो टूक शब्दों में कहा कि इस तरह के काम ट्रेड वॉर ही करवाएंगे, जीत कोई नहीं पाएगा। इस तरह से अमेरिका की समस्याएं हल नहीं होंगी। खबर पढ़ें।

सीजफायर के दूसरे ही दिन इजरायल की लेबनान पर बमबारी

इजरायल और हिजबुल्लाह आतंकियों के बीच सीजफायर को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए, इजरायली सेना ने अपने टैंकों से तीन शहरों पर गोलीबारी कर दी। लेबनान सुरक्षा सूत्रों ने जानकारी दी कि युद्धविराम लागू होने के एक दिन बाद ही इजरायली टैंकरों ने लेबनान की दक्षिण-पूर्वी सीमा पर तीन शहरों को निशाना बनाया। खबर पढ़ें।

दिल्ली-NCR में लागू रहेंगी GRAP-4 की पाबंदियां

वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में 2 दिसंबर तक ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू रहेंगी। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि बस स्कूलों को प्रतिबंध से छूट रहेगी। इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में स्कूल हाइब्रिड मोड में चलते रहेंगे जैसा कि जैसा कि कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने सिफारिश की थी। खबर पढ़ें।

पंजाब सरकार पर भड़का सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में पलूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर मसला है। इसलिए हम इस पर सुनवाई करते रहेंगे। यही नहीं बेंच ने पंजाब सरकार को भी फटकार लगाई और कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट कहती है कि राज्य के अधिकारी किसानों को कह रहे हैं कि वे शाम को 4 बजे के बाद पराली जलाएं। ऐसा करने से वे सैटेलाइट की नजर में नहीं आएंगे। खबर पढ़ें।

WTC Final के लिए क्यों है टीम इंडिया के लिए SA vs SL टेस्ट सीरीज अहम

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। ये सीरीज जितनी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के लिए अहम है। इससे भी कहीं ज्यादा भारतीय टीम के लिए भी अहम है। हालांकि, फिलहाल की स्थिति में टीम इंडिया अपने दम पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दो मैच हार जाती है तो फिर इस सीरीज के मायने टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। खबर पढ़ें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें