चांद पर इंसान भेजने की तैयारी में इसरो, यूएस पर क्यों भड़के शहबाज शरीफ; टॉप-5 न्यूज
- लखनऊ में किसान पथ के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में सोबिंद कुमार मारा गया। एक अलग मुठभेड़ में गाजीपुर पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिस) निगरानी टीम ने सनी दयाल को मार गिराया।
यूपी पुलिस एक बार फिर अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। पिछले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्व यूपी और अवध में ताबड़तोड़ छह एनकाउंटर किए गए। इनमें पांच अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। दो अपराधी लड़ंगा कर दिया गया है। वहीं, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद के चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ का कहना है कि भारत 2040 में चांद पर लैंडिंग करेगा। उन्होंने कहा कि हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू करने वाले हैं और इंसान को चांद पर लैंड कराएंगे। यही नहीं भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन भी 2035 में स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए मंगलवार की टॉप-5 न्यूज...
'नोटिस लिखने वाले ने जंग लगे चाकू का किया उपयोग', पद से हटाने की मांग पर धनखड़
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें राज्यसभा के सभापति पद से हटाने की मांग वाले विपक्ष के नोटिस पर मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के पास कुछ जिम्मेदारियां होती हैं। उन्हें संवैधानिकता को लेकर प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। वे हिसाब बराबर करने की स्थिति में नहीं होते हैं। धनखड़ ने अपने आधिकारिक आवास पर महिला पत्रकारों के साथ बातचीत में उनके खिलाफ भेजी गई नोटिस का हवाला दिया। पढ़ें पूरी खबर...
चांद पर अब इंसान भेजने की भी तैयारी, इसरो ने बताया किस साल लहराया जाएगा तिरंगा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान परिषद के चेयरमैन डॉ. एस सोमनाथ का कहना है कि भारत 2040 में चांद पर लैंडिंग करेगा। उन्होंने कहा कि हम इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू करने वाले हैं और इंसान को चांद पर लैंड कराएंगे। यही नहीं भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन भी 2035 में स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। स्पेस स्टेशन मॉड्यूल की लॉन्चिंग 2028 में की जाएगी और फिर अगले 7 सालों में यह अभियान पूरा हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
यूपी में ताबड़तोड़ एनकाउंटर; 24 घंटे में UP पुलिस ने छह मुठभेड़ में 5 को मार गिराया
यूपी पुलिस एक बार फिर अपराधियों पर कहर बनकर टूटी है। पिछले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्व यूपी और अवध में ताबड़तोड़ छह एनकाउंटर किए गए। इनमें पांच अपराधियों को पुलिस और एसटीएफ ने मार गिराया है। दो अपराधी लड़ंगा कर दिया गया है। सोमवार की सुबह पीलीभीत से शुरू हुआ एनकाउंटर का दौर मेरठ से होता हुआ देर रात लखनऊ और मंगलवार की सुबह गाजीपुर तक पहुंचा है। पढ़ें पूरी खबर...
US ने नाइंसाफी की, हमारे हथियार सुरक्षा के लिए हैं; पाबंदी पर खूब भड़के शहबाज
पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अमेरिका की ओर से उसके मिसाइल कार्यक्रम को लेकर लगाए प्रतिबंधों पर भड़के हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को कहा कि हमारे देश पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मिसाइल कार्यक्रम को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। संघीय कैबिनेट की बैठक में बोलते हुए पीएम शहबाज ने कहा, 'पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से रक्षात्मक मकसद के लिए है।' पढ़ें पूरी खबर...
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस देश में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार (24 दिसंबर) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर...