खजाना भरने वाला नहीं, लोगों की जेब भरने वाला बजट; PM मोदी ने की तारीफ
- Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2025 का स्वागत करते हुए इसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहाकि यह आम आदमी का बजट है और इससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
Budget 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट 2025 का स्वागत करते हुए इसकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहाकि यह आम आदमी का बजट है और इससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने आगे कहाकि यह बजट देश को विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करेगा। उन्होंने कहाकि बजट में अक्सर खजाना भरने पर ध्यान दिया जाता है, इस बजट का लक्ष्य लोगों की जेब भरना और बचत बढ़ाना है। प्रधानमंत्री ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम की भी खूब तारीफ की। उन्होंने कहाकि यह बजट हर भारतीय के सपनों को पूरा करता है और 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को प्रदर्शित करता है।
पीएम मोदी ने कहाकि हमने सेक्टर्स युवाओं के लिए खोल दिए हैं...ये बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है। प्रधानमंत्री ने कहाकि इस बजट में रिफॉर्म की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। न्यूक्लियर एनर्जी में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने का निर्णय बहुत ही ऐतिहासिक है...बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद पीएम मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने कहाकि बजट में किसानों के लिए घोषणाएं कृषि क्षेत्र और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति लाएंगी। कर राहत से मध्यम वर्ग और वेतनभोगी कर्मचारियों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने विनिर्माण क्षेत्र के लिए बजट में किये गए उपायों पर कहा कि इसका मकसद भारतीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर चमकने देना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकार का खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उससे बिलकुल उल्टा है। उन्होंने कहाकि ये बजट, देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास के भागीदार कैसे बनेंगे... ये बजट इसकी एक बहुत मजबूत नींव रखता है। उन्होंने कहाकि आज देश ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र को लेकर चल रहा है।
इस बजट में इसके लिए बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। इस बजट में एक करोड़ पांडुलिपियों के संरक्षण के लिए 'ज्ञान भारत मिशन' को शुरू किया गया है। परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में बजट घोषणाओं का उल्लेख करते हुए मोदी ने इसे ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह आने वाले समय में असैन्य परमाणु ऊर्जा में बहुत बड़ा योगदान देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में रोजगार के सभी क्षेत्रों को हर प्रकार से प्राथमिकता दी गई है।