Hindi Newsदेश न्यूज़UBT leader Priyanka Chaturvedi says Nitin Gadkari want to become prime minister over his PM post claim

अच्छा खेले नितिन गडकरी जी! फिलहाल उधार की जरूरत नहीं: 'PM पद के ऑफर' पर उद्धव गुट का तंज

  • शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नितिन जी प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा व्यक्त करने के लिए विपक्ष का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक दिन पहले नितिन गडकरी ने दावा किया था विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रस्ताव दिया था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 03:06 PM
share Share

एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस दावे पर कि विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया... पर अब विपक्ष ने कटाक्ष किया है। शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नितिन जी प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा व्यक्त करने के लिए विपक्ष का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास ऐसे बहुत ही योग्य नेता हैं, जो देश का नेतृत्व कर सकते हैं और इसलिए उन्हें गडकरी को पीएम पद का ऑफर देने की जरूरत नहीं है।

रविवार को उद्धव गुट की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नितिन गडकरी जी दिल्ली की कु्र्सी पर बैठने की अपनी हार्दिक इच्छा व्यक्त कर रहे हैं। विपक्षी दलों के बहाने वह मोदी जी को संदेश दे रहे हैं। इंडिया गठबंधन के पास बहुत ही सक्षम नेता हैं जो देश का नेतृत्व कर सकते हैं। भाजपा से कोई नेता उधार नहीं लेना चाहेगा। अच्छा खेले नितिन जी।"

गडकरी ने क्या कहा था

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में एक पत्रकारिता पुरस्कार समारोह के दौरान मीडिया बिरादरी को संबोधित करते हुए कहा था, "एक घटना मुझे याद आती है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष के एक नेता ने मुझसे कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो हम आपका समर्थन करेंगे। तब मैंने उनसे कहा कि आप मेरा समर्थन क्यों करेंगे। और मैं आपसे समर्थन क्यों लूंगा। प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है।"

गडकरी ने आगे कहा, “ मैं अपनी संस्था और अपने दृढ़ विचारों के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं एक विचारधारा और विश्वास का पालन करने वाला व्यक्ति हूं। मैं एक ऐसी पार्टी में हूं जिसने मुझे वह सब कुछ दिया है, जिसके बारे में मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। इसलिए कोई भी प्रस्ताव मुझे लुभा नहीं सकता। मेरा दृढ़ संकल्प मेरे लिए सर्वोपरि है। मुझे लगता है कि दृढ़ निश्चय होना ही लोकतंत्र की ताकत है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि विपक्ष के वह नेता कौन थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के उक्त नेता ने उस समय उनसे संपर्क किया था जब यह माना जा रहा था कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाएगा और सरकार बनाने के लिए उसे कुछ विपक्षी दलों के समर्थन की आवश्यकता हो सकती है।”

गौरतलब है कि 2014 में और 2019 के आम चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की चर्चा में नितिन गडकरी का नाम भी शामिल था। नागपुर से तीन बार सांसद के रूप में जीतने के बाद गडकरी भाजपा में टॉप नेताओं में एक हैं। गडकरी ने 2024 का लोकसभा चुनाव नागपुर से जीता था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें