त्रिपुरा में फिर रोहिंग्या मूल के 2 लोगों की गिरफ्तारी, बांग्लादेश में घुसपैठ का था प्लान
- रिपोर्ट के मुताबिक, ये बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित रोहिंग्या शरणार्थी शिविर के रहने वाले हैं। तलाशी के दौरान बीएसएफ ने उनके पास से भारतीय मुद्रा, मोबाइल और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग का कार्ड बरामद किया है।
त्रिपुरा के गोमती जिले में रोहिंग्या मूल के दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कारबुक बस स्टैंड पर उस समय ऐक्शन लिया गया, जब वे बांग्लादेश में घुसपैठ करने की कोशिश में थे। बीएसएफ को रोहिंग्या मूल के लोगों की आवाजाही के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। रिपोर्ट के मुताबिक, ये बांग्लादेश के कॉक्स बाजार स्थित रोहिंग्या शरणार्थी शिविर के रहने वाले हैं। उनकी तलाशी के दौरान बीएसएफ ने उनके पास से भारतीय मुद्रा, मोबाइल और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग का कार्ड बरामद किया है।
बीएसएफ की ओर से घटनाक्रम को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इसमें कहा गया, '1 नवंबर 2024 को लगभग दोपहर 01:45 बजे गुप्त सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि कारबुक क्षेत्र में रोहिंग्या अवैध प्रवासी मौजूद हैं। इसके बाद बीएसएफ की ओर से ऐक्शन लिया गया और उन्हें बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पता चला कि ये दोनों बांग्लादेश में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।'
पिछले महीने 5 लोगों की हुई गिरफ्तारी
त्रिपुरा में पिछले महीने ही तीन रोहिंग्याओं सहित 5 बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत की सीमा में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), सीमा सुरक्षा बल (BSF) और अन्य कानून लागू करने वाली एजेंसियों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इसके तहत, अगरतला स्टेशन पर पांच विदेशियों को गिरफ्तार कर लिया गया जब वे वैध यात्रा दस्तावेज नहीं दिखा पाए। उन्होंने बताया कि उनकी योजना पूर्वोत्तर राज्य से बाहर जाने की थी।