Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Two people including CPIM leader arrested for conspiring to attack protesting doctors kolkata

कोलकाता में प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स पर हमले की साजिश का आरोप, सीपीआई नेता समेत 2 लोग गिरफ्तार

  • पुलिस डिप्टी कमिश्नर अनीश सरकार ने कहा, 'यह साजिश संभवतः उस दिन रची गई, जिस दिन जूनियर चिकित्सक राज्य सचिवालय नबान्न गए थे। तकनीकी विश्लेषण के बाद ऑडियो क्लिप की पुष्टि हो गई है।'

Niteesh Kumar भाषाSat, 14 Sep 2024 10:29 AM
share Share

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता कलातन दासगुप्ता समेत 2 लोगों को प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने फोन कॉल की ऑडियो क्लिप जारी थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। घोष ने आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी सरकार को बदनाम करने के लिए साल्ट लेक में स्वास्थ्य भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने की साजिश रची जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार को जारी ऑडियो क्लिप के संबंध में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। मामले में गिरफ्तार किए गए दूसरे व्यक्ति की पहचान संजीव दास के रूप में हुई है। दास को शुक्रवार रात दक्षिण कोलकाता के हल्टू से जबकि दासगुप्ता को सेक्टर 5 में स्वास्थ्य भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन स्थल से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस डिप्टी कमिश्नर अनीश सरकार ने कहा, 'यह साजिश संभवतः उस दिन रची गई, जिस दिन जूनियर चिकित्सक राज्य सचिवालय नबान्न गए थे। तकनीकी विश्लेषण के बाद ऑडियो क्लिप की पुष्टि हो गई है।' उन्होंने दावा किया कि दास ने पहले ही स्वीकार कर लिया है कि क्लिप में आवाज उनकी ही है। क्लिप में जिन बप्पा, साहेब और दादू का नाम लिया गया है, उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को आज अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस 14 दिन के लिए उनकी हिरासत की मांगेगी।'

विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने की साजिश बताया

माकपा के सीनियर नेता सुजान चक्रवर्ती ने दावा किया कि ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में जारी विरोध प्रदर्शनों से ध्यान हटाने के लिए ये गिरफ्तारियां की गईं। उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह देखा जाना चाहिए कि साजिश कितनी गहरी थी। गिरफ्तारियों के बाद तृणमूल नेता घोष ने दावा किया कि क्लिप उन लोगों ने लीक की थी जो डॉकट्रों पर हमले की साजिश रच रहे थे।

प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स की क्या हैं मांगें

मंगलवार से ही डॉक्टर्स राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर कई मांगों को लेकर डेरा डाले हुए हैं। उनकी मांगों में सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था करना और पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में चिकित्सक से बलात्कार व उसकी हत्या के मामले में शीर्ष अधिकारियों को हटाना शामिल है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'मैं खुद छात्र आंदोलन करके आगे आई हूं, मैंने अपने जीवन में भी बहुत संघर्ष किया है, मैं आपके संघर्ष को समझती हूं। मुझे मेरे पद की चिंता नहीं है। कल रात भर बारिश हुई आप यहां विरोध पर बैठे थे मैं रात भर परेशान रही। आपकी मांगों को आपसे सुनने के बाद मैं उसका अध्ययन करूंगी। मैं अकेले सरकार नहीं चलाती, मैं आपकी मांगों का वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अध्ययन कर समाधान जरूर निकालूंगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें