Hindi Newsदेश न्यूज़Two more youths died in stone pelting firing mosque uproar Sambhal force from many districts Top five

संभल में इंटरनेट बंद, जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल में 3 की मौत; टॉप-5 न्यूज

  • आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन महंगे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड धड़ाधड़ टूटे। पहले तो केकेआर के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपए में बिके। हालांकि, यह टैग उनके साथ बहुत देर तक नहीं रहा।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 07:07 PM
share Share

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नतीजों पर एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह जनता का फैसला है। हम लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन के बाद जरूरत से ज्यादा आश्वस्त थे। शरद पवार ने कहा कि हमें और मेहनत करनी चाहिए थी। वहीं, संभल की जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए बवाल में दो और युवकों की मौत हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं। कई पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं। मरने वाले तीनों युवकों को गोली लगी है। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए रविवार की टॉप-5 न्यूज...

संभल में इंटरनेट बंद, जामा मस्जिद सर्वे के दौरान बवाल में 3 की मौत के बाद फैसला

यूपी के संभल में बवाल, पथराव, आगजनी और फायरिंग में तीन युवकों की मौत के बाद शहर में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर रविवार को कोर्ट कमिश्नर की टीम शाही जामा मस्जिद में दूसरी बार सर्वे को पहुंची तो बवाल हो गया। उपद्रवियों ने पहले जामा मस्जिद के बाहर और फिर नखासा इलाके में पुलिस पर जमकर पथराव किया। उन्होंने दोनों स्थानों पर कम से कम एक दर्जन वाहनों को आग लगा दी और फायरिंग की। इस दौरान एसपी के पीआरओ, सीओ और कोतवाल समेत दर्जनभर पुलिसकर्मी घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…

'अजित पवार भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री', छगन भुजबल के बयान से महाराष्ट्र में हलचल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद महायुति गठबंधन के भीतर मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा गरम है। अभी तक यह साफ नहीं है कि राज्य में सीएम की कुर्सी शिवसेना, भाजपा या एनसीपी नेता को मिलेगी। इस बीच, एनसीपी लीडर छगन भुजबल के बयान ने हलचल फिर बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि अजित पवार भी सीएम बन सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

जरूरत से ज्यादा आश्वस्त थे, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले शरद पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में नतीजों पर एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार का बयान आया है। उन्होंने कहा कि यह जनता का फैसला है। हम लोकसभा चुनावों में अपने प्रदर्शन के बाद जरूरत से ज्यादा आश्वस्त थे। शरद पवार ने कहा कि हमें और मेहनत करनी चाहिए थी। पवार ने कहा, 'हम कई सालों से सार्वजनिक जीवन में हैं, हमें ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ, लेकिन अब जब हुआ है, तो हम इस पर विचार करेंगे, समझेंगे कि ऐसा क्यों हुआ और नए जोश के साथ लोगों के सामने जाएंगे।' पढ़ें पूरी खबर...

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देखिए लिस्ट में चहल कहां?

आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले ही दिन महंगे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड धड़ाधड़ टूटे। पहले तो केकेआर के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपए में बिके। हालांकि आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी होने का टैग उनके साथ बहुत देर तक नहीं रहा। कुछ ही देर के बाद ऋषभ पंत ने उनसे यह खिताब छीन लिया। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा। इस तरह ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पढ़ें पूरी खबर...

शिया-सुन्नियों की मारकाट से कब्रगाह बना PAK का ये जिला, तमाशा देख रही शरीफ सरकार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में लंबे समय से जारी सांप्रदायिक तनाव एक बार फिर हिंसा में बदल गया है। पिछले चार दिनों में 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यह क्षेत्र अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है और खूबसूरत पहाड़ी इलाकों के लिए जाना जाता है। जुलाई के अंत में शिया और सुन्नी कबीलों के बीच भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था, जिसमें कम से कम 46 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद प्रशासन ने यात्रा पर प्रतिबंध लगाए और सुरक्षा कड़ी की, लेकिन यह उपाय आपसी हिंसा को रोकने में असफल रहा। पढ़ें पूरी खबर...

अगला लेखऐप पर पढ़ें