Hindi Newsदेश न्यूज़Trinamool Congress leader was beaten to death in Birbhum district of West Bengal crime

पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता की पीट-पीटकर हत्या, रात में घर लौटते समय हमला

  • समीर थांदर के बेटे प्रतीक थांदर ने बताया, ‘कुछ ग्रामीणों ने मेरे पिता पर हमला किया। हमने उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मृत्यु हो गई।’

Niteesh Kumar भाषाMon, 4 Nov 2024 08:42 AM
share Share

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता को पीट-पीटकर मार डाला गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बोलपुर शहर के पास पारुलडांगा में कुछ लोगों ने 40 वर्षीय समीर थांदर पर शनिवार रात को उस समय हमला किया, जब वह अपने घर लौट रहे थे। वह कंकलिताला पंचायत के सदस्य थे। पुलिस ने बताया कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के दौरान समीर थांदर ने दम तोड़ दिया।

समीर थांदर के बेटे प्रतीक थांदर ने बताया, ‘कुछ ग्रामीणों ने मेरे पिता पर हमला किया। हमने उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां उनकी मृत्यु हो गई।’ सूरी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक विकास रॉय चौधरी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि थांदर पर हमला गांव के किसी विवाद के चलते किया गया। उन्होंने कहा कि हम इस मामले में एक उचित जांच और कार्रवाई की मांग करते हैं।

पुलिस की हिरासत में 5 लोग

पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के 2 विधायकों पर उत्तर 24 परगना जिले में बदमाशों ने हमला किया था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मिनखा से तूणमूल विधायक उषा रानी मंडल को गुरुवार रात काली पूजा पंडाल से लौटते समय हरोआ इलाके में 100 से 150 लोगों ने घेर लिया था। मंडल ने पुलिस को बताया कि उन्हें वाहन से बाहर निकाला गया और उनके साथ मारपीट की गई। घटना के दौरान कई गोलियां भी चलाई गईं। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने वाहन से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया गया और मेरे साथ मारपीट की गई। कई गोलियां चलाई गईं।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें