संभल में मस्जिद के बाहर की 12 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, तिरुपति मंदिर में फिर हादसा; टॉप 5 न्यूज
- Top 5 news: संभल प्रशासन अतिक्रमण को हटाने की अपनी मुहिम में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मस्जिद के बाहर की 12 दुकानों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी कर ली गई है। हालांकि अभी दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
संभल में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन ने मस्जिद के बाहर बनी 12 दुकानदारों के मालिकों को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि वह समय रहते अपनी-अपनी दुकानों को खाली कर लें। वहीं दूसरी तरफ तिरुपति मंदिर में कुछ दिनों के अंतराल पर एक बार फिर हादसा हुआ है। सोमवार को मंदिर के लड्डू वितरण केंद्र पर आग लग गई। फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।
लाइव हिन्दुस्तान के साथ पढ़िए देश-दुनिया की 5 बड़ी खबरें..
संभल में मस्जिद के बाहर बनी दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, दुकानदारों को अल्टीमेटम
यूपी के संभल में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी है। प्रशासन पर मस्जिद के बाहर बनी 12 दुकानों पर बुलडोजर चलवाएगा। हालांकि इससे पहले दुकानदारों को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दे दिया गया है। दुकानों से कहा गया है कि अपनी-अपनी दुकानों को समय रहते खाली कर लें। इसको लेकर एसडीएम ने दुकानदारों के साथ बैठक भी की और फिर मौके पर पहुंचकर सड़क की पैमाइश कराई। पढ़ें पूरी खबर..
तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, लड्डू काउंटर के पास लगी आग; उमड़ी थी भारी भीड़
तिरुपति मंदिर में कुछ ही दिनों के अंतराल में फिर से हादसा हुआ है। तिरुपति तिरुमला देवस्थानम मंदिर में सोमवार को लड्डू वितरण केंद्र के पास आग लग गई। यह आग उस वक्त लगी, जब काउंटर के पास बड़े पैमाने पर भीड़ मौजूद थी। अब तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है, फिलहाल प्रशासन आग बुझाने में जुटा है। पढ़ें पूरी खबर..
बांग्लादेश के शीर्ष राजदूत को विदेश मंत्रालय ने किया तलब, ढाका के ऐक्शन पर ऐतराज
नई दिल्ली और ढाका के बीच तल्ख होते रिश्तों के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने आज (सोमवार, 13 जनवरी) बांग्लादेशी राजनयिक और वहां के डिप्टी हाई कमिश्नर नुरुल इस्लाम को न सिर्फ तलब किया बल्कि रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय के कदम पर ऐतराज जताते हुए पड़ोसी देश को खबरदार किया है। पढ़ें पूरी खबर..
नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं दिल्ली की CM आतिशी, क्यों मिस कर गईं टाइम
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाली थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाईं। उन्होंने पर्चा दाखिल करने वाले दिन एक रोड शो किया। वह मंदिर और गुरुद्वारा भी मत्था टेकने गईं। इसके बाद वह अरविंद केजरीवाल के साथ वोटर लिस्ट में कथित हेराफेरी की शिकायत उठाने के लिए चुनाव आयोग के कार्यालय भी पहुंची। इसी में वह पर्चा दाखिल करने की दोपहर 3 बजे की समय सीमा से चूक गईं। पढ़ें पूरी खबर..
शपथ ग्रहण के पहले ही आमने-सामने आए डोनाल्ड ट्रंप और वेंस? क्या है पूरा मामला
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके साथी निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 20 जनवरी को अपने पदों की शपथ लेंगे। लेकिन इसके पहले रविवार को जेडी वेंस के एक बयान के बाद अमेरिकी राजनीतिक हलको में चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, वेंस ने रविवार को कैपिटल हिल दंगे को लेकर कहा कि मेरा मानना है कि 6 जनवरी को दंगों में हुए हिंसा में शामिल लोगों को माफी नहीं मिलनी चाहिए। पढ़ें पूरी खबर..