Hindi Newsदेश न्यूज़These big leaders of INDIA alliance Omar Abdullah will also participate in Mann Ki Baat PM Modi nominated

INDIA गठबंधन के यह बड़े नेता भी मन की बात में होंगे शामिल, PM मोदी ने किया नॉमिनेट

  • पीएम मोदी ने मोटापा कम करने की मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया। दिलचस्प बात यह कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की अहम पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को भी नॉमिनेट किया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
INDIA गठबंधन के यह बड़े नेता भी मन की बात में होंगे शामिल, PM मोदी ने किया नॉमिनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में एक नई पहल का ऐलान किया और लोगों से अपने खाने में तेल की खपत 10 फीसदी घटाने की अपील की। खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 10 लोगों को नॉमिनेट किया। दिलचस्प बात यह कि उन्होंने इंडिया गठबंधन की अहम पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को भी नॉमिनेट किया है। अब सवाल यह है कि जो विपक्ष अक्सर मन की बात को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधता रहा है, वह इस बार उनकी इस मुहिम में शामिल होगा? उमर अब्दुल्ला क्या अब वाकई पीएम मोदी ‘मन की बात’ करेंगे?

मोटापे के खिलाफ बड़ी मुहिम

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मोटापा और अधिक वजन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि 2022 में दुनिया भर में करीब 250 करोड़ लोगों का वजन आवश्यकता से अधिक था। भारत में भी हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से जूझ रहा है और बच्चों में यह समस्या चार गुना बढ़ चुकी है।

उन्होंने कहा, “मोटापा कई बीमारियों को जन्म देता है, लेकिन छोटे-छोटे प्रयासों से इस चुनौती से निपटा जा सकता है। हम बस अपने खाने में 10 प्रतिशत तेल की खपत घटा दें, तो इससे बड़ा बदलाव आ सकता है। जब तेल खरीदें, तो 10 प्रतिशत कम ही लें और अपने आसपास के 10 लोगों को भी यह करने के लिए प्रेरित करें।”

उमर अब्दुल्ला बनेंगे इस पहल का हिस्सा?

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पहल का जिक्र करते हुए जिन 10 लोगों को नॉमिनेट किया, उनमें उमर अब्दुल्ला का नाम देखकर सियासी गलियारों में हैरान जरूर हुई होगी। विपक्ष के बड़े नेता अक्सर ‘मन की बात’ की आलोचना करते हैं, लेकिन अब जब खुद उमर अब्दुल्ला इस अभियान में नामित हुए हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या सच में पीएम मोदी की अपील को आगे बढ़ाते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें