Hindi Newsदेश न्यूज़The wife did not agree and continued having illicit relations troubled husband got her married to her lover

नहीं मानी पत्नी, बनाती रही अवैध संबंध; परेशान पति ने आशिक से ही करा दी शादी

मेरठ में हाल ही में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की घटना सामने आने के बाद यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी सुरक्षा की चिंता के कारण पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से करा दिया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 06:03 AM
share Share
Follow Us on
नहीं मानी पत्नी, बनाती रही अवैध संबंध; परेशान पति ने आशिक से ही करा दी शादी

उत्तर प्रदेश के बाद अब त्रिपुरा से ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। खबर है कि पत्नी के विवाहेतर संबंधों से परेशान होकर शख्स ने यह कदम उठाया है। बुधवार को दोनों पक्षों की सहमति के बाद एक स्थानीय हिंदू मंदिर में विवाह संपन्न कराया गया। पुलिस का कहना है कि सहमति से हुए इस कार्य के चलते उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतरीबाजार के रहने वाले नयन साहा ने अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथों में दे दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। उन्हें खुशी खुशी साथ रहने दें।' इधर, नव दंपति का कहना है कि आपसी सहमति के बाद ही दोनों ने शादी की है।

रिपोर्ट में स्थानीय सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि साहा को पता चल गया था कि उनकी पत्नी का चक्कर पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स से है। खास बात है कि साहा ने शादी के 8 साल बाद यह कदम उठाया है। खबर है कि वह बार-बार पत्नी से अवैध संबंध खत्म करने के लिए कहते रहे, लेकिन वह नहीं मानी और प्रेमी के साथ संपर्क बनाए रखा।

मनईपथार पुलिस आउटपोस्ट के एक अधिकारी जयंतदास ने अखबार को बताया कि ऐसा पता चलता था कि अवैध संबंधों के चलते साहा पत्नी को प्रताड़ित करता था। साथ ही उसने दोनों को रंगे हाथ भी पकड़ा था।

यूपी का मामला

मेरठ में हाल ही में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की घटना सामने आने के बाद यहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी सुरक्षा की चिंता के कारण पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से करा दिया था। ढंघटा पुलिस थाना अंतर्गत कतर मिश्रा गांव के निवासी बबलू ने सोमवार को अपनी पत्नी राधिका का विवाह उसके प्रेमी विशाल कुमार से करा दिया। दूसरे राज्य में मजदूरी करने वाले बबलू का विवाह गोरखपुर की राधिका से 2017 में हुआ था और दंपति के दो बच्चे हैं।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, राधिका का अपने गांव के रहने वाले विशाल से पिछले डेढ़ साल से संबंध है। जब बबलू को इस बारे में पता चला तो उसने राधिका से विशाल से संबंध तोड़ने को कहा, लेकिन राधिका ने मना कर दिया।

इस स्थिति को देखते हुए बबलू ने दोनों का विवाह कराने का निर्णय किया और सोमवार को वह राधिका और विशाल को ढंघटा तहसील ले गया, जहां एक समझौता पत्र तैयार किया गया। इसके बाद दोनों का ग्रामीणों की उपस्थिति में शिव मंदिर में विवाह करा दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें