Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़terrorist Farhatullah Ghori sitting in Pakistan openly threatens plotting destruction in India

उड़ा दो रेलवे लाइन; पाक में बैठे आतंकी फरहतुल्ला गोरी की खुलेआम धमकी, रच रहा भारत में तबाही की साजिश

  • फरहतुल्ला घोरी ने हाल ही में टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने अपने समर्थकों से दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर ट्रेन दुर्घटनाएं कराने को कहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 01:42 PM
share Share

पाकिस्तान में बैठे आतंकी एक बार फिर भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं। इसका सबूत हाल ही में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी फरहतुल्ला गोरी के हालिया वीडियो में सामने आया है। गोरी ने भारत में ट्रेन दुर्घटनाएं कराने की धमकी दी है। फरहतुल्ला गोरी ने हाल ही में टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उसने अपने समर्थकों से दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर ट्रेन दुर्घटनाएं कराने को कहा है।

गोरी ने अपने अनुयायियों से सप्लाई चेन को टागरेट बनाने और इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करने के लिए विभिन्न तरीकों का उपयोग करने की बात की है। उसने पेट्रोल पाइपलाइनों, लॉजिस्टिक्स चेन, और सहयोगियों को भी निशाना बनाने की सलाह दी है।

वीडियो जारी कर गोरी ने कहा, "रेलवे लाइनों, ट्रांसपोर्ट सिस्टम को निशाना बनाएं... इससे अराजकता फैलेगी।" गोरी ने अपने भाषण में फिदायीन हमलों की शुरुआत की बात भी की। उनसे अपने बयान में हिंदू नेताओं तथा पुलिस को निशाना बनाने की बात की है। बता दें 23 और 24 अगस्त को एक वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए एक ही जगह पर सीमेंट ब्लॉक्स रखे गए थे। हाल के घटनाक्रम के बाद और गोरी के ऐसे बयान को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।

बता दें 2002 में अक्षरधाम मंदिर पर हुए हमले का मास्टरमाइंड गोरी को पाकिस्तान में पनाह मिली है और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उसके खिदमत करती है। बीते में मार्च में आईएसआई ने गोरी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर होने का खुलासा किया था। दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने पिछले साल एक आईएस प्रेरित मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था जिसे गोरी संचालित कर रहा था। गोरी हैदराबाद का निवासी है और 2020 में भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था। इसके बावजूद, वह लाहौर से ऑपरेट कर रहा है और अपने कार्यों को जारी रखे हुए है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खुफिया अधिकारियों के अनुसार, गोरी का अचानक प्रमुखता में आना पाकिस्तान की तरफ से साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश हो सकता है। अधिकारी ने कहा, "ज्यादातर हाई-प्रोफाइल आतंकवादी निगरानी में हैं, और पाकिस्तान एफएटीएफ की तलवार के साए में सतर्क है। गोरी की सार्वजनिक उपस्थिति पाकिस्तान की जिम्मेदारी से बचने की एक चाल हो सकती है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें