Hindi Newsदेश न्यूज़Telangana Muthyalamma temple idol vandalised in Hyderabad locals protest and demand action

देवी मुथ्यलम्मा मंदिर में तोड़ी गई मूर्ति, भारी हंगामा; प्रदर्शन के दौरान माधवी लता हिरासत में

  • मंदिर की मूर्ति से इस तरह की बर्बरता को लेकर स्थानीय लोग काफी भड़के हुए हैं। उन्होंने सोमवार को मुथ्यलम्मा मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 01:33 PM
share Share
Follow Us on

तेलंगाना के हैदराबाद में मुथ्यलम्मा मंदिर की मूर्ति से तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में पासपोर्ट कार्यालय के पास कुरमागुडा में यह वारदात हुई। सहायक पुलिस आयुक्त महांकाली डिवीजन के अनुसार, स्थानीय लोगों ने मार्केट पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत एक व्यक्ति को पकड़ा और उसे पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है।

मंदिर में तोड़तोड़ के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उनके साथ शामिल हुए। माधवी लता समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। बीजेपी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मुथ्यलम्मा मंदिर का दौरा किया और घटना की गहन जांच की मांग की। रेड्डी ने कहा, 'मैं इसकी विस्तृत जांच और मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को दंडित करने की मांग करता हूं। हिंदू मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।'

घटना के विरोध में मंदिर के पास प्रदर्शन जारी

रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर की मूर्ति से इस तरह की बर्बरता को लेकर स्थानीय लोग काफी भड़के हुए हैं। मुथ्यलम्मा मंदिर के बाहर उनका विरोध-प्रदर्शन जारी है। इनकी मांग है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद में प्रदर्शनी मैदान में लगे पंडाल में देवी दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया था। इस आरोप में मानसिक रूप से कमजोर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से कहा गया कि घटना में किसी भी तरह का कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है।

देवी दुर्गा की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला

पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरुवार को प्रदर्शनी मैदान आया था और उस समय वहां डांडिया खेला जा रहा था। उसने बताया कि वह प्रदर्शनी मैदान में ही रुका रहा और शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे खाने की तलाश में वह पंडाल में घुस गया। वहां रखा सामान बिखेर दिया, जिससे मूर्ति भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि वह ठीक से विवरण दे पाने में भी समर्थ नहीं है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आयोजकों के खिलाफ पंडाल में 24 घंटे स्वयंसेवक तैनात करने की शर्त का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें