Hindi Newsदेश न्यूज़Telangana crime Man offered liquor to friend and killed after objecting to unnatural sex

दोस्त को पहले पिलाई शराब, फिर अप्राकृतिक सेक्स की डिमांड; इनकार करने पर कर दी हत्या

  • राजू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। ऐसे में वह काफी समय से अकेला रह रहा था। 19 फरवरी को राजू और श्रीनिवास की मुलाकात हुई। दोनों ने शराब पी। इसके बाद राजू ने श्रीनिवास के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने की कोशिश की।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
दोस्त को पहले पिलाई शराब, फिर अप्राकृतिक सेक्स की डिमांड; इनकार करने पर कर दी हत्या

तेलंगाना में सिद्दीपेट पुलिस ने हाल ही में हुए एक हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पाया कि आरोपी ने इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि वह अप्राकृतिक सेक्स का विरोध कर रहा था। सिद्दीपेट पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया, 'आरोपी का नाम पर्वतम राजू है जो करीमनगर जिले के रेकुर्थी का रहने वाला है। वह 40 साल का है। केसीआर नगर के रहने वाले 38 वर्षीय बोडासु श्रीनिवास के साथ उसके बहुत करीबी संबंध थे।

ये भी पढ़ें:6 महीने, 6 सजा ए मौत; इस राज्य में बलात्कारियों पर जमकर टूटा कानून का कहर
ये भी पढ़ें:चलती ट्रेन के अंदर गर्भवती महिला से बलात्कार, विरोध करने पर दरिंदे ने बाहर धकेला

रिपोर्ट के मुताबिक, राजू की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। ऐसे में वह काफी समय से अकेला रह रहा था। 19 फरवरी को राजू और श्रीनिवास की मुलाकात हुई। दोनों ने शराब पी। इसके बाद राजू ने श्रीनिवास के साथ अप्राकृतिक सेक्स करने की कोशिश की। श्रीनिवास इसका विरोध करने लगा और उसे रोकने का प्रयास किया तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया। राजू को इस बात का डर सताने लगा कि श्रीनिवास यह दूसरों को बता देगा। उसने डंडे से पीट-पीट कर उसे मार डाला और वहां से भाग गया।

मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

श्रीनिवास की पत्नी की ओर से हत्याकांड को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और अब मामले को सुलझा लिया गया है। वहीं, तेलंगाना के नारायणपेट जिले में 3 पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा है। इसमें एक निरीक्षक और दो पुलिस कांस्टेबल हैं। एसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से फायदा पहुंचाने के बदले में रिश्वत ली थी। इसमें कहा गया कि यह रिश्वत मकथल पुलिस थाने में दर्ज बलात्कार के मामले में आरोप पत्र दाखिल करते समय आरोपों की गंभीरता को कम करने के लिए ली गई थी। एसीबी ने बताया कि रिश्वत की राशि एक कांस्टेबल के पास से बरामद हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें