Hindi Newsदेश न्यूज़Tejasvi Surya will get married who is Sivasri Skandaprasad with whom BJP MP will tie knot

तेजस्वी सूर्या के घर बजेगी शहनाई, कौन हैं शिवश्री स्कंदप्रसाद जिनके संग भाजपा सांसद लेंगे सात फेरे?

  • बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा के लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी चेन्नई की मशहूर गायिका और भरतनाट्यम कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद से होगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 09:14 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा के युवा और चर्चित सांसद तेजस्वी सूर्या जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी चेन्नई की मशहूर गायिका और भरतनाट्यम कलाकार शिवश्री स्कंदप्रसाद से होगी। हालांकि, इस खबर पर तेजस्वी सूर्या की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसे लेकर अब चर्चाएं तेज हो गई हैं।

न्यूज फर्स्ट प्राइम की रिपोर्ट के अनुसार, यह शादी 4 मार्च 2025 को बेंगलुरु में होगी है। बात करें तेजस्वी सूर्या की होने वाली पत्नी की तो शिवश्री स्कंद प्रसाद दक्षिण भारत की एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक हस्ती हैं। वह न केवल कर्नाटक संगीत गायिका हैं, बल्कि भरतनाट्यम की एक कुशल कलाकार भी हैं। अपनी कला के साथ-साथ शिवश्री ने शिक्षा के क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सास्त्र विश्वविद्यालय से बायोइंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा, उन्होंने चेन्नई विश्वविद्यालय से भरतनाट्यम में और चेन्नई संस्कृत कॉलेज से संस्कृत में एमए की उपाधि प्राप्त की है।

शिवश्री सोशल मीडिया पर पर भी काफी मशहूर हैं। उनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां उनके दो लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उन्होंने लोकप्रिय फिल्म पोन्नियिन सेलवन- पार्ट 2 के कन्नड़ संस्करण में अपनी आवाज देकर और भी लोकप्रियता हासिल की है। शिवश्री को कला और शिक्षा के अलावा साइक्लिंग, ट्रेकिंग और वॉकिंग जैसे आउटडोर शौक भी पसंद हैं।

खबरों के मुताबिक, तेजस्वी सूर्या और शिवश्री स्कंद प्रसाद के परिवारों ने मुलाकात कर शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस शादी में राजनीति और कला के क्षेत्र के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। तेजस्वी सूर्या अपनी राजनीतिक सक्रियता और तेजतर्रार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, जबकि शिवश्री आर्ट के क्षेत्र में काफी मशहूर हैं। उनकी शादी को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म हैं मगर अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि तेजस्वी सूर्या इस खबर की औपचारिक पुष्टि कब करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें