अपनी शादी में ये 2 गिफ्ट्स नहीं चाहते भाजपा सांसद, समझाने के लिए वीडियो भी बनाया
- सूर्या ने एक्स पर पोस्ट किया, 'गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज वैदिक परंपराओं के अनुसार शिवश्री से विवाह किया। हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।'

सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद को जीवनसाथी बनाया है। इस भव्य आयोजन के बीच ही सूर्या की अपील जमकर चर्चा में है, जहां वह शादी में मेहमानों से दो खास गिफ्ट्स नहीं लाने की अपील कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी वजह भी साफ की है।
इन गिफ्ट्स के लिए किया मना
सूर्या ने सोशल मीडिया के जरिए शुभचिंतकों और मेहमानों से गुलदस्ते या ड्राय फ्रूट्स लाने से मना कर दिया थआ। उन्होंने इससे जुड़े आंकड़े भी पेश किए थे। उन्होंने बताया था कि भारत में होने वाली एक करोड़ शादियों में करीब 85 फीसदी फूल की सजावट और गुलदस्ते 24 घंटों में ही खराब हो जाते हैं। वहीं, 3 लाख किलो ड्राय फ्रूट्स का इस्तेमाल नहीं हो पाता है।
उन्होंने वीडियो मैसेज में कहा, 'इसे ध्यान में रखते हुए हम अनुरोध करते हैं कि आप गुलदस्ते या ड्राय फ्रूट्स लेकर न आएं।'
विवाह के बंधन में बंधे तेजस्वी सूर्या
सूर्या ने एक्स पर पोस्ट किया, 'गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से आज वैदिक परंपराओं के अनुसार शिवश्री से विवाह किया। हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।' विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक तरीके से सम्पन्न हुआ।
पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुनराम मेघवाल समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल हुए। आला नेताओं ने तेजस्वी और शिवश्री को आशीर्वाद भी दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।