तेजस्वी सूर्या की शादी के रिसेप्शन में पहुंचे सिद्धारमैया, भाजपा सांसद ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
- तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद के संग गुरुवार को वह विवाह के बंधन में बंधे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या की शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए। उन्होंने शादीशुदा जोड़े को गुलदस्ता देकर बधाई दी। इस दौरान सूर्या ने झुककर सिद्धारमैया का पैर छुआ, जिस पर सीएम ने उनके सिर के ऊपर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। तेजस्वी सूर्या की पत्नी ने भी कांग्रेस के सीनियर नेता का पैर छूआ और आशीर्वाद लिया। इसके बाद ये लोग आपस में हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आए। आखिर में हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान कर्नाटक सकार में मंत्री जमीर अहमद खान भी मौजूद रहे।
तेजस्वी सूर्या बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। कर्नाटक शास्त्रीय संगीत गायिका शिवश्री स्कंदप्रसाद के संग गुरुवार को वह विवाह के बंधन में बंधे। विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पारंपरिक तरीके से सम्पन्न हुआ। पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र, केंद्रीय मंत्री वी सोमन्ना और अर्जुनराम मेघवाल समेत भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ पार्टी के कई सांसद और विधायक भी समारोह में शामिल हुए। आला नेताओं ने तेजस्वी और शिवश्री को आशीर्वाद भी दिया।
तेजस्वी सूर्या की पत्नी शिवश्री के बारे में जानें
34 वर्षीय तेजस्वी सूर्या ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘गुरुओं, बुजुर्गों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से वैदिक परंपराओं के अनुसार शिवश्री से विवाह किया। हम इस यात्रा को एक साथ शुरू करने के लिए आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।’ इस साल के प्रारंभ में कई खबरों में यह जानकारी दी गई थी कि सूर्या शिवश्री से विवाह करेंगे। शिवश्री ने बायो इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और चेन्नई संस्कृत कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। वह भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। हाल में 34 वर्षीय सांसद तेजस्वी और शिवश्री आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के आश्रम में उनका आशीर्वाद लेते हुए देख गए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।