करीब 1 KM रिवर्स चली ट्रेन, कोच से गिरे यात्री को उठाने के लिए लोको पायलट ने पीछे दौड़ाई गाड़ी
- घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। दरअसल, किसी यात्री ने इमरजेंसी चेन खींच दी थी। अखबार से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया, 'ट्रेन गार्ड एसएस कदम को यात्रियों से पता लगा कि एक युवक तीसरे कोच से गिर गया है।
रेलवे ने मानवता का एक अनोखा उदाहरण पेश किया है, जहां कोच से गिरे एक यात्री को लेने के लिए ट्रेन आधा किमी से ज्यादा रिवर्स में गई। मामला महाराष्ट्र का है। हालांकि, दुखद है कि जिस घायल यात्री को लेने के लिए ट्रेन ने अपनी दिशा बदल दी और पिछली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं, उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोच से गिरे यात्री का नाम सरवर शेख था। उत्तर प्रदेश के शेख की उम्र 30 साल की थी। तपोवन एक्सप्रेस ट्रेन के मनमाड जंक्शन पहुंचने के बाद वह कोच से गिर गए थे। मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे का कहना है, 'ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोलर से अनुमति ली और घायल यात्री को उठाने के लिए रिजर्व कर ट्रेन लेकर गए।'
घटना शनिवार सुबह 11 बजे की है। दरअसल, किसी यात्री ने इमरजेंसी चेन खींच दी थी। अखबार से बातचीत में एक अधिकारी ने बताया, 'ट्रेन गार्ड एसएस कदम को यात्रियों से पता लगा कि एक युवक तीसरे कोच से गिर गया है। कदम ने लोको पायलट एमएस आलम से संपर्क साधा। बाद में आलम ने कंट्रोलर से संपर्क किया और पीछे जाने की अनुमति मांगी।'
इसके बाद तपोवन एक्सप्रेस के पीछे आ रही मालगाड़ी को एक स्टेशन पहले ही रुकवाया गया, ताकि ट्रेन के लिए जगह तैयार की जा सके। ट्रेन में मौजूद यात्रियों की मदद से शेख का पता लगाया गया और इसके बाद ट्रेन मनमाड स्टेशन पहुंची। तब तक रेल अधिकारियों ने शेख को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी थी। उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बाद ट्रेन नांदेड़ के लिए सफर पर आगे निकली।