Hindi Newsदेश न्यूज़Tamil Nadu Governor R N Ravi honours Saint Thiruvalluvar in saffron back ground, state Congress demands his recall

अब संत तिरुवल्लुवर के चित्र पर छिड़ा नया विवाद, गवर्नर के खिलाफ कांग्रेस ने क्यों खोला मोर्चा

तमिलनाडू कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह निंदनीय और अफसोसजनक है कि राज्यपाल ऐसा कर रहे हैं, जबकि कानून को बनाए रखना उनका कर्तव्य है।

Pramod Praveen भाषा, चेन्नईWed, 15 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि ने बुधवार को संत कवि एवं दार्शनिक तिरुवल्लुवर की जयंती के मौके पर भगवा पृष्ठभूमि वाले उनके एक चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इससे वहां सियासी विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई ने भगवा पृष्ठभूमि में तिरुवल्लुवर के चित्रण को अस्वीकार्य बताया है और केंद्र सरकार से रवि को राज्यपाल पद से तत्काल हटाने की मांग की है।

रवि ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में तिरुक्कुरल (राजनीति, प्रेम, नैतिकता और अर्थशास्त्र से संबंधित विषयों पर दोहों का संग्रह है) को विरासत में देने के लिए तिरुवल्लुवर की तारीफ की और इस काव्य रचना को अद्वितीय ज्ञान के भंडार और अतुलनीय मार्गदर्शक के रूप में सराहा। संत कवि एवं दार्शनिक तिरुवल्लुवर के सम्मान में तमिल महीने ‘थाई’ के दूसरे दिन को तिरुवल्लुवर दिवस के रूप में मनाया जाता है। चेन्नई में राज भवन परिसर में रवि ने तिरुवल्लुवर के एक चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, जिसमें उन्हें भगवा पृष्ठभूमि में रुद्राक्ष की माला, विभूति और कुमकुम जैसे धार्मिक चिह्नों के साथ दिखाया गया है।

तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई ने भगवा पृष्ठभूमि में तिरुवल्लुवर के चित्रण को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया। उन्होंने कहा कि तिरुवल्लुवर के ऐसे चित्र का उपयोग करना, जिससे धार्मिक झुकाव प्रदर्शित होता हो और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चित्र का इस्तेमाल नहीं करना कानून के खिलाफ है।

सेल्वापेरुन्थागई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “यह निंदनीय और अफसोसजनक है कि राज्यपाल ऐसा कर रहे हैं, जबकि कानून को बनाए रखना उनका कर्तव्य है। केंद्र सरकार को रवि को राज्यपाल पद से हटा देना चाहिए, क्योंकि वह न केवल तमिलनाडु सरकार का, बल्कि तमिल जाति और तिरुवल्लुवर का भी लगातार अपमान कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:बचकाना था राज्यपाल का फैसला; गवर्नर पर भड़के सीएम स्टालिन, क्या है मामला
ये भी पढ़ें:CM स्टालिन ने विधानसभा में राष्ट्रगान गाने से किया इनकार, राज्यपाल का बड़ा आरोप
ये भी पढ़ें:सिंधु लिपी को लेकर तमिलनाडु CM का ऐलान, बोले-पढ़ने वाले को दूंगा 10 मिलियन डॉलर

रवि ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, “भारत के तमिल संरक्षक संत तिरुवल्लुवर को राष्ट्र अत्यंत कृतज्ञता और अत्यंत श्रद्धा के साथ याद करता है। कई हजार साल पहले उन्होंने हमें अद्वितीय ज्ञान का भंडार ‘तिरुक्कुरल’ दिया, जो हर व्यक्ति और संस्थान के लिए अतुलनीय मार्गदर्शक है। भारत की सनातन सभ्यता परंपरा में उन्होंने हमें व्यक्तिगत और सामूहिक जीवन में ईश भक्ति की महत्ता बताई और सदाचार की शिक्षा दी।”

राज्यपाल ने कहा, “तिरुवल्लुवर ने समाज के सभी वर्गों के साथ-साथ शासकों के लिए एक व्यापक सदाचार संहिता बनाई। यद्यपि हम आज तिरुवल्लुवर दिवस मना रहे हैं, लेकिन वह दैनिक आधार पर हमारे मार्गदर्शक बने हुए हैं और इसलिए उन्हें हर दिन याद किया जाना चाहिए और उनकी विरासत का जश्न मनाया जाना चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद, जो तिरुवल्लुवर के महान भक्त हैं। ‘तिरुक्कुरल’ की शिक्षाएं अब दुनिया भर में गूंज रही हैं।”

अगला लेखऐप पर पढ़ें