Hindi Newsदेश न्यूज़Chief Minister Stalin angry at Tamil Nadu Governor said The Governor decision was childish

बचकाना था राज्यपाल का फैसला; तमिलनाडु के गर्वनर पर भड़के मुख्यमंत्री स्टालिन, क्या है मामला

  • Tamil Nadu Governor: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल आरएन रवि पर निशाना साधा है। उन्होंने 6 जनवरी को सदन को बिना संबोधित किए चले जाने के राज्यपाल के फैसले को बचकाना करार दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on

तमिलनाडु में राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री स्टालिन के बीच का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को सीएम स्टालिन ने राज्यपाल की आलोचना करते हुए कहा कि वह तमिलनाडु के विकास को पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने राज्य विधानसभा को संबोधित न करने का जो फैसला लिया है वह एकदम बचकाना था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से आर एन रवि राज्यपाल बने हैं तब से राज्य विधानसभा में कुछ न कुछ विवाद हो ही रहा है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टालिन ने विधानसभा में कहा कि राज्यपाल विधानसभा में आते हैं लेकिन सदन को संबोधित किए बिना ही लौट जाते हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि उनकी हरकतें बचकानी हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री 6 जनवरी की उस घटना का जिक्र कर रहे थे, जिसमें राज्यपाल विधानसभा में राष्ट्रगान न बजाए जाने से दुखी होकर विधानसभा से चले गए थे।

विधानसभा सत्र की शुरुआत के दौरान राज्यपाल को अपना संबोधन देना होता है। लेकिन रवि ने संबोधन भी नहीं दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु विधानसभा में सत्र शुरू होने से पहले तमिल गान और संबोधन के बाद राष्ट्रगान की परंपरा रही है। लेकिन राज्यपाल ने तमिलगान बजाने और राष्ट्रगान न बजाने को लेकर अपना विरोध जताया।

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में भी मिले सिंधु घाटी सभ्यता जैसे निशान, 120 कलशों से खुला राज
ये भी पढ़ें:सिंधु लिपी को लेकर तमिलनाडु CM का ऐलान, बोले-पढ़ने वाले को दूंगा 10 मिलियन डॉलर

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्यपाल रवि योजनाबद्ध तरीके से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राज्यपाल इस बात को नहीं पचा पा रहे हैं कि तमिलनाडु विकास कर रहा है। मैं एक सामान्य व्यक्ति हो सकता हूं, जिसका आप सम्मान न करें। लेकिन यह विधानसभा तमिलनाडु के करोड़ों लोगों की भावनाओं के कारण अस्तित्व में आई है। राज्यपाल को इसका अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है।

सीएम ने कहा कि यह सदन यह कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता कि राज्यपाल के पद पर बैठा एक व्यक्ति सदन का सम्मान न कर सके, हमारे तमिल गान का सम्मान न कर सके, यहां की जनता का सम्मान न करे। राज्यपाल को इस बात का ध्यान रखना चाहिए। उम्मीद है कि हम फिर से ऐसा होते हुए नहीं देखेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें