Notification Icon
Hindi Newsदेश न्यूज़Tamil Nadu CM MK Stalin rides bicycle in Chicago Rahul Gandhi ask cycling in Chennai

भाई, हम चेन्नई में साइकिल कब चला रहे हैं, राहुल गांधी ने जताई इच्छा; स्टालिन ने दिया जवाब

  • बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी व्यस्त यात्रा से ब्रेक लेकर शाम को साइकिल की सवारी की।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Sep 2024 02:25 PM
share Share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ चेन्नई में साइकिल चलाने की इच्छा जताई है। स्टालिन का एक वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ये इच्छा जताई। बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी व्यस्त यात्रा से ब्रेक लेकर शाम को साइकिल की सवारी की।

शाम के समय साइकिल चलाने का वीडियो शेयर करते हुए स्टालिन ने लिखा, "शाम की शांति नए सपनों के लिए मंच तैयार करती है।" स्टालिन के वीडियो को रीट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, "भाई, हम चेन्नई में साथ में साइकिल कब चला रहे हैं?"

इसके बाद स्टालिन ने भी राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब दिया। स्टालिन ने लिखा, "डियर भाई राहुल गांधी, जब भी आप फ्री हों, तो आइए हम साथ में सैर करें और चेन्नई के दिल को एक्सप्लोर करें! मेरी तरफ से मिठाई का एक डिब्बा अभी भी बाकी है। साइकिल चलाने के बाद, आइए मेरे घर पर मिठाई के साथ स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय लंच का आनंद लें।"

बता दें कि स्टालिन मंगलवार को निवेशकों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए सैन फ्रांसिस्को से शिकागो पहुंचे। अगले 10 दिनों में, वे निवेशकों के साथ चर्चा में भाग लेंगे और तमिल प्रवासियों से मिलेंगे। 7 सितंबर को, स्टालिन शहर में तमिल समुदाय के साथ बातचीत करने वाले हैं। उनकी इस यात्रा के दौरान तमिलनाडु सरकार ने अनुसंधान एवं विकास तथा चेन्नई में इंजीनियरिंग केंद्र के विस्तार के लिए एक प्रौद्योगिकी कंपनी ‘इटॉन’ के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

मुख्यमंत्री अमेरिकी यात्रा पर 27 अगस्त को रवाना हुए थे। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को की अपनी पहली यात्रा पूरी की और मंगलवार रात शिकागो पहुंचे। शिकागो यात्रा के दौरान स्टालिन प्रमुख निवेशकों, व्यवसायियों और फॉर्च्यून 500 कंपनियों सहित प्रमुख फर्मों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि उनका उद्देश्य 2030 तक राज्य को 10 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है। स्टालिन अपनी यात्रा के दौरान कई विदेशी कंपनियों को राज्य में निवेश करने के लिये आकर्षित कर रहे हैं। शिकागो पहुंचने पर उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "सैन फ्रांसिस्को से शिकागो पहुंच गया हूं। मैं तमिल भाइयों (अमेरिका में रह रहे) को मुझ पर स्नेह बरसाने के लिए धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरा शानदार स्वागत किया।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें